केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से ताल ठोक रहे हैं. इसी सीट से दो बार के सांसद नितिन गडकरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं. वर्तमान में उनका कार्यकाल नौ वर्ष से अधिक है.
नितिन गडकरी का जन्म 27 मई, 1957 को एक मराठी परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम जयराम गडकरी और माता का नाम भानुताई गडकरी है. युवावस्था से ही नितिन गडकरी भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे हैं. उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से एमकॉम और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.
24 साल की उम्र में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का शहर अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद उन्हें नागपुर भाजपा इकाई का सचिव चुना गया. कई अन्य भाजपा नेताओं की तरह आपातकाल के दौरान गडकरी की जिंदगी में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसके कारण लगभग 4 दशक से वह राजनीति में सक्रिय हैं.
नितिन गडकरी 1989 में पहली बार महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुने गए. 1995 से 1999 तक नितिन गडकरी लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री रहे. पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप में उन्होंने मुंबई में कई फ्लाईओवर बनाए. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे बनाने में नितिन गडकरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 1999-2005 तक महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाने वाले नितिन गडकरी ने 2009 तक भाजपा की महाराष्ट्र इकाई का नेतृत्व किया, जब वह सबसे कम उम्र के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. उन्होंने 2009 से 2013 तक भाजपा का नेतृत्व किया.
2014 के लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट 2,85,000 वोटों के अंतर से जीती थी. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सांसद विलास मुत्तेमवार को हराया था. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के नाना पटोले को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी.
नितिन जयराम गडकरी का जन्म 27-May-1957 को नागपुर में हुआ.
नितिन जयराम गडकरी के माता-पिता का नाम श्रीमती भानुताई गडकरी और श्री जयराम रामचंद्र गडकरी है.
बीकॉम,एलएलबी (नागपुर यूनिवर्सिटी)
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
श्रीमती कंचन गडकरी
2 पुत्र, 1 पुत्री
2, मोतीलाल नेहरू प्लेस, अकबर रोड नई दिल्ली 110 001