जब बीच सड़क पर आउट ऑफ कंट्रोल हुआ सांड, रास्ता बन गया WWE का अखाड़ा, गुस्सा दिला रहे बंदे की निकाली हेकड़ी

Bull Attack Viral: इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा बीच सड़क बैल के साथ स्टंट करने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं कुछ लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर स्टंट दिखाने निकला बंदा, बैल ने सिखाया ऐसा सबक, निकल गई पूरी 'हीरोगिरी'

Man Who Performing Stunt With Bull On Road: सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा दिख जाता है जो हमें चौंका देता है या हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक शख्स की हरकत देखकर आप भी यही सोचेंगे कि, 'भाई, ये सोच क्या रहा था?' दरअसल, एक बंदा सड़क के बीचोंबीच एक बैल के साथ स्टंट करने निकल पड़ा. ट्रैफिक चल रहा है, लोग आ-जा रहे हैं और ये जनाब अपनी ही दुनिया में खोए किसी मूवी सीन की तरह बैल को छेड़ने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:- जब सांड और जैगुआर आए आमने-सामने, अगले 4 सेकंड में पता चल गया किसमें कितना है दम?

बैल को छेड़ना पड़ा भारी (man bull stunt fail)

शुरुआत में देखने वालों को लगा शायद कोई फिल्म का शूट चल रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद नजारा ऐसा बदलता है कि देखने वाले भी दंग रह जाएं. वो आदमी बार-बार बैल को उकसाता है और फिर बैल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. पलभर में वह झपटता है और अपने सींगों से उस शख्स को हवा में उछाल देता है. लोग चीख उठते हैं, कुछ मदद के लिए दौड़ते हैं, तो कुछ अपने मोबाइल कैमरे से यह पूरा तमाशा रिकॉर्ड करने में लग जाते हैं और वही वीडियो अब एक्स (Twitter) पर लाखों बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:-मुंह से गर्दन तक नीला ड्रम फंसाकर सड़क पर बेतहाशा घूम रहा था सांड, हथोड़े मारकर बाहर निकालने की गई कोशिश

सोशल मीडिया पर रिएक्शन 'बैल से पंगा लेना आसान नहीं' (man vs bull video)

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, 'जब बैल गुस्से में हो तो सड़क भी अखाड़ा बन जाती है.' तो कोई बोला, 'सोशल मीडिया फेम के चक्कर में लोग जान तक दांव पर लगा देते हैं.' कई यूजर्स ने चेतावनी दी है कि जानवरों के साथ छेड़छाड़ खतरनाक हो सकती है. चाहे मजाक में ही क्यों न हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-अस्पताल के डॉक्टर रूम में घुसा सांड, चट कर गया काम के कागज़, स्टाफ रहा नदारद

सोचने वाली बात (bull attack viral)

कुछ पलों की वायरलिटी के चक्कर में लोग भूल जाते हैं कि रियल लाइफ कोई मूवी नहीं होती. थोड़ा-सा संयम और समझदारी रखी जाए, तो कई हादसे रोके जा सकते हैं.
यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि एक सख्त सबक भी छोड़ जाता है, 'Nature से खिलवाड़ हमेशा उल्टा पड़ता है.'

ये भी पढ़ें:-सांड ने पहले बच्चे को कुचला और फिर उसके ऊपर बैठ गया, दिल दहला देने वाला Video Viral

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: I20 और Eco Sports के बाद अब तीसरी कार की एंट्री, Brezza की तलाश जारी | Breaking