पटना से चेन्नई की फ्लाइट में तमिल पायलट ने हिंदी में की ऐसी अनाउंसमेंट, वायरल हुआ Video, सुनकर आ जाएगा मज़ा

पटना से चेन्नई जा रहे इंडिगो विमान में प्रदीप कृष्णन ने यात्रियों का स्वागत एक खुशमिजाज़, हालांकि थोड़ी टूटी-फूटी हिंदी में किया: पायलट ने हिंदी में बोलते हुए कहा, "सबका नमस्कार है. मेरी हिंदी बहुत सुंदर है. हम आज पटना से चेन्नई जा रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना से चेन्नई की फ्लाइट में तमिल पायलट ने हिंदी में की अनाउंसमेंट

Tamil pilot Hindi Announcement: एक तमिल पायलट द्वारा उड़ान के दौरान हिंदी में अनाउंसमेंट करने की उसकी कोशिश ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पटना से चेन्नई जा रहे इंडिगो विमान में प्रदीप कृष्णन ने यात्रियों का स्वागत एक खुशमिजाज़, हालांकि थोड़ी टूटी-फूटी हिंदी में किया: पायलट ने हिंदी में बोलते हुए कहा, "सबका नमस्कार है. मेरी हिंदी बहुत सुंदर है. हम आज पटना से चेन्नई जा रहे हैं."

बाप रे बाप! दूल्हे को दहेज में मिला पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन, फटी रह गई लोगों की आंखें, वायरल हो रहा Video

अपनी मातृभाषा से बाहर की भाषा में बोलने के उनके प्रयास ने यात्रियों को बहुत इंप्रेस कर दिया. कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए तमिल में कैप्शन लिखा: "हिंदी थेरियुम पो दा! ओलुंगा सीट बेल्ट पोडेगा (मुझे हिंदी आती है, अब अपनी सीट बेल्ट ठीक से बांधें)?" पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस अनाउंसमेंट को "प्यारा", "बेहद फनी" और "बेहद मज़ेदार" बताया. एक कमेंट में लिखा था, "अपनी मातृभाषा के अलावा किसी और भाषा में बात करने की कोशिश के लिए पूरे नंबर."

देखें Video:

एक अन्य यूज़र ने इस तरह के आदान-प्रदान की खूबसूरती के बारे में लिखा, "मुझे भारत के अलग-अलग राज्यों के लोगों के दृश्य बहुत पसंद हैं. यह उनकी अलग-अलग ज़मीनों से अलग-अलग तरह के मसाले डालने जैसा है. और यह सब भाषा को और भी मसालेदार और स्वादिष्ट बनाता है. मुझे भारत जैसे विविधतापूर्ण देश के लिए एक साझा और पूरी तरह से वैज्ञानिक भाषा का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है. मैंने खुद हिंदी साहित्य में एमए किया है, जबकि मेरी मातृभाषा बिल्कुल अलग भाषा है." बता दें कि पायलट प्रदीप कृष्णन, जो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं, उनके के इंस्टाग्राम पर 882k फ़ॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें: जंगल में अफ्रीकन ट्राइब के साथ रहती मिली लापता हुई महिला, लेने पहुंची पुलिस से तो कही ऐसी बात, लोग रह गए दंग

Advertisement

मिलिए Mr Alex से, रहते हैं आलीशान फ्लैट की 28वीं मंजिल पर, सोशल मीडिया पर छाई इस बछड़े की प्यारी कहानी

न आलीशान घर, न गाड़ी, फिर भी 100 करोड़ का मालिक है यह शख्स, जानें कहां से आ रहा है इतना पैसा? वायरल Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Breaking News: हिंसा करने वालों के रजा पैलेस पर एक साथ चले 4 Bulldozer | Top News
Topics mentioned in this article