विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2021

NASA ने लोगों से किया सवाल, पूछा- 'सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है ? बताइए क्या है इसका जवाब ?

नासा (Nasa) ने इंस्टाग्राम पर "हिंद महासागर से सूरज की चमक बिखेरते हुए" एक अद्भुत फोटो शेयर करते हुए पूछा, "सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है."

NASA ने लोगों से किया सवाल, पूछा- 'सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है ? बताइए क्या है इसका जवाब ?
NASA ने लोगों से किया सवाल, पूछा- 'सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है ?

नासा (Nasa) ने इंस्टाग्राम पर "हिंद महासागर से सूरज की चमक बिखेरते हुए" एक अद्भुत फोटो शेयर करते हुए पूछा, "सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है." सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रही है, लोग फोटो देखकर हैरान हैं और जमकर तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं.

नासा ने लिखा, "जून 2021 में खींची गई इस मनोरम तस्वीर में, सूर्य की चमक हिंद महासागर से दूर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (@ISS) के रूप में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पास पृथ्वी से लगभग 270 मील ऊपर परिक्रमा करती है." इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने लोगों से एक सवाल पूछा, "लगभग कितनी पृथ्वी सूर्य के अंदर समा सकती है?" अंतरिक्ष एजेंसी इस सवाल के चार विकल्प भी साझा किए हैं.

हालाँकि, उन्होंने सूर्य के बारे में रोचक जानकारी भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "सूर्य की बात करें तो... क्या आप जानते हैं कि सूर्य - हमारे सौर मंडल का हृदय - एक पीला बौना तारा है? चमकती गैसों की गर्म गेंद का गुरुत्वाकर्षण सबसे बड़े ग्रहों से लेकर मलबे के सबसे छोटे कणों तक सब कुछ अपनी कक्षा में रखता है. सूर्य सौर मंडल के केंद्र में स्थित है, जहां यह अब तक की सबसे बड़ी वस्तु है. ”

देखें Photo:

इस शेयर को अबतक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. नासा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश करने वाले लोग अबतक ढेरों  कमेंट्स कर चुके हैं. कुछ ने तस्वीर की खूबसूरती की तारीफ भी की. अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने ही पोस्ट का जवाब देते हुए जवाब भी शेयर किया है.

उन्होने लिखा है, "अगर आपने अनुमान लगाया है ए) 1,300,000 ... आप सही हैं! 432,168.6 मील (695,508 किलोमीटर) की त्रिज्या के साथ, हमारा सूर्य विशेष रूप से बड़ा तारा नहीं है, लेकिन यह अभी भी हमारे गृह ग्रह से कहीं अधिक विशाल है: 332,946 पृथ्वी सूर्य के द्रव्यमान से मेल खाती है. बढ़िया काम, सुपरस्टार! ”

एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह," दूसरे यूजर ने लिखा, "आश्चर्यजनक दृश्य." तीसरे ने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि यह सी है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com