दम तोड़ रहे नाग को टकटकी लगाकर देखती रही नागिन, Video देख पसीजा लोगों का दिल, बोले- अपनों के जाने का...

इस वीडियो में एक नाग तड़प-तड़प के दम तोड़ता दिख रहा है और उसके पास बैठी उसकी नागिन दुख से मायूस हो चुकी है. नाग-नागिन का यह प्रेम देख लोगों की आंखों में भी आंसू आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दम तोड़ रहे नाग को टकटकी लगाकर देखती रही नागिन

Naag Naagin video: अपनों के खोने का दर्द सिर्फ अपने ही समझ सकते हैं. जब कोई अपना छोड़कर जाता है तो सिर्फ दर्द नहीं होता, बल्कि इंसान अंदर से टूट जाता है. इसका कारण होता है प्रेम, जो हमें अपनों से होता है. इसमें चाहे इंसान हो या फिर जीव-जंतु, सबको अपनों के जाने का दुख सताता है. अब इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक नाग तड़प-तड़प के दम तोड़ता दिख रहा है और उसके पास बैठी उसकी नागिन दुख से मायूस हो चुकी है. नाग-नागिन का यह प्रेम देख लोगों की आंखों में भी आंसू आ रहे हैं.

शताब्दी एक्सप्रेस के हैंडसम TTE की पर्सनैलिटी देख हैरान रह गई महिला, चुपके से Video बनाकर कह दी दिल की बात

नाग की चिता के आगे पड़ी रही नागिन ( King Cobra Dying Viral Video)

वायरल वीडियो में नाग जमीन पर बेसुध पड़ा है और नागिन उसके पास फन फैलाए भौचक्की सी बैठी है और बस अपने पार्टनर को ही निहार रही है. नाग-नागिन के इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है. कमेंट बॉक्स में लोग इस वाक्य पर दुखी मन से कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को दानिश गुल जुनैद नामक शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर मौजूदा साल के जनवरी महीने में शेयर किया था, जो अब जाकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर व्यूज तो ज्यादा नहीं हैं, लेकिन लोगों के कमेंट बता रहे हैं कि उन्हें कितना दुख हुआ है.

देखें Video:
 

लोगों को भी हो रहा बहुत दुख (King Cobra Viral Video)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'जब कोई अपना जाता है तो बहुत दुख होता है'. दूसरा लिखता है, 'यह देखकर मेरा दिल टूट गया है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'जीव-जंतु हम इंसानों से ज्यादा संवेदनशील होते हैं'. चौथे ने लिखा है, 'यह वाकई में बहुत मार्मिक वीडियो है'. एक और लिखता है, 'नाग-नागिन का प्रेम तो सबसे ज्यादा पॉपुलर है'. अब लोग ऐसे ही मायूस होकर इस वीडियो पर अपने दर्द भरे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इससे पहले एक विशालकाय कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सांप बहुत गुस्से में था और उसने रेस्क्यू करने आए लोगों पर ही हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ें: बाइक को चोरी से बचाने के लिए शख्स ने ढूंढ निकाला जबरदस्त जुगाड़, Video देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

खुदाई में मिला 1997 का जलजीरे का पैकेट, शख्स ने इंटरनेट पर डाल दिया Video, कीमत देख हैरान हो रहे लोग

Advertisement

बारिश में भीगते हुए बच्चे ने किया अक्षय कुमार के गाने पर डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग, बोले- नैचुरल डांसर

Topics mentioned in this article