बाइक में हुई ऐसी टक्कर, फंसकर चकरी की तरह लगी घूमने, देखकर घूमा लोगों का सिर, बोले- सैयारा का साइड इफेक्ट है

यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि दो वाहनों के बीच 'प्यार का रिश्ता' सरीखा लग रहा है, यह हम नहीं बल्कि एक्सीडेंट के इस वायरल वीडियो पर लोग कह रहे हैं. जहां सड़क हादसे लोगों की जान ले लेते हैं, वहां इस एक्सीडेंट ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दो बाइकों में हुई ऐसी टक्कर देख आप भी कहेंगे- बड़ा दोस्ताना लगता है

Motorcycle Crash turns hilarious: चलती सड़क पर एक्सीडेंट तो बहुत देखें होंगे, लेकिन ऐसा एक्सीडेंट शायद ही आपने कभी अपनी जिंदगी में देखा हो. यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि दो वाहनों के बीच 'प्यार का रिश्ता' सरीखा लग रहा है, यह हम नहीं बल्कि एक्सीडेंट के इस वायरल वीडियो पर लोग कह रहे हैं. जहां सड़क हादसे लोगों की जान ले लेते हैं, वहां इस एक्सीडेंट ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. दो बाइक के बीच सड़क पर ऐसी टक्कर एक ऐसे चक्कर में फंस गई कि देखने वालों का भी सिर घूम गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, उसे बस फिल्म सैयारा मोमेंट याद आ रहा है.

शख्स ने बनाया बाहुबली पराठा, लोगों ने नाम दिया 'पसीना पराठा', बोले- इसीलिए बाहर खाना छोड़ दिया!

क्या है वीडियो में (Bike Accident viral video)

वीडियो में बीच सड़क दो बाइक की टक्कर के बाद दोनों वाहन एक-दूजे से ऐसे पकड़ बना लेते हैं कि छूटने का नाम ही नहीं लेते हैं, हैरानी वाली बात तो यह है कि दोनों गाड़ियां एक-दूजे से लिपटी इतनी तेजी से सड़क पर चक्कर खा रही हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, इन गाड़ियों की वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया और लोग इस मजेदार नजारे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'सैयारा मूवी साइड इफेक्ट'. बता दें, इस वीडियो पर 11 लाख से ज्यादा लाइक और 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में इस अद्भुत नजारे को देखने के बाद लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं चलिए पढ़ते हैं.

देखें Video:

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स (Accident viral video)

बाइक के चक्कर के इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, 'लगता है इनका पुराना रिश्ता है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बहुत दिनों बाद मिले हैं तो अच्छे से गले मिल रहे हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'मुझे तो यह दिवाली वाली चकरी लग रही है'. चौथे ने लिखा है, 'दोनों में बहुत प्रेम है'. एक और ने लिखा है, 'एक्सीडेंटल मैरिज'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कईयों ने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किये हैं. वीडियो के अंत की बात करें तो दो शख्स ने लाठियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों गाड़ियों को रोका और तब जाकर सड़क से जाम हटा.

यह भी पढ़ें: किसान ने मनाया बछड़े के 1 साल का होने का जश्न, गांव को भेजा न्योता, बर्थडे पर काटा केक, Video जीत लेगा दिल

बच्चे ने सांप को मुंह से दबाकर ऐसे पकड़ा फन, फिर हाथ में लेकर लगा खेलने, लोग बोले- ये साहस जानलेवा हो सकता है

Advertisement

बिना किसी को नुकसान पहुंचाए किंग कोबरा ने किया मॉडल जैसा शानदार रैंप वॉक, लंबाई देख फटी रह जाएंगी आंखें - वायरल Video

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Asaduddin Owaisi ने NDA की बंपर जीत पर क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive