20 लीटर वाली बोतल से शख्स ने ऐसे निकाला पानी, 2 करोड़ लोगों ने देखा Video, बोले- देश चाइना से भी आगे निकल गया

सोशल मीडिया पर 20 लीटर की बोतल से पानी निकालने का अनोखा तरीका वायरल हो गया है. वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
20 लीटर वाली बोतल से शख्स ने ऐसे निकाला पानी, 2 करोड़ लोगों ने देखा Video

Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक अजीब लेकिन मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स 20 लीटर की पानी की बोतल से इस तरह पानी निकालता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. यूजर्स मजाक में कह रहे हैं - “सलामी के लिए तोप और तलवार कहां है भाई?” क्योंकि शख्स का अंदाज़ किसी योद्धा से कम नहीं लग रहा. आमतौर पर आपने देखा होगा कि लोग 20 लीटर की बोतल से पानी निकालने के लिए वॉटर डिस्पेंसर या ऐसा ही दूसरा टोटी वाला कंटेनर इस्तेमाल करते हैं. जिससे पानी को आसानी से निकाला जा सके. लेकिन, बहुत से लोग बाहुबली स्टाइल में कंटेनर को सीधा बर्तन में पलट कर भी पानी निकाल लेते हैं. 

सबसे कम खर्चे वाला हैक

इंटरनेट पर सामान्य लोगों को लिए बना एक हैक या फिर इसे आप जुगाड़ भी कह सकते हैं वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स बिना डिब्बे औप वॉटर डिस्पेंसर के जुगाड़ से 20 लीटर की पानी की बोतल से पानी निकाल रहा है. उसका यह तरीका जितना अनोखा होता है, उतना ही दिलचस्प भी होता है. क्योंकि यह सबसे कम खर्चे वाला हैक होता है. ऐसे में अब यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं काफी लोग इस हैक का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. 

देखें Video:

20 लीटर बोतल से निकाला पानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के पास 20 लीटर की बड़ी पानी की बोतल है. शख्स बोतल से पानी निकालने के लिए एक लीटर वाली कोक की बोतल लेता है. उसे बीच में से एक तरफ से इतना फाड़ देता है ताकि 20 लीटर वाली बोतल से पानी निकल सके. फिर वह उस बोतल को जैसे ही गिलास की ओर नीचे गिराता है. उसमें से बिलकुल फ्लो में पानी गिरने लगता है. इस तरह से पानी भी कम बर्बाद होता है और बिना टोटी के आसानी से पानी भी निकल जाता है. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

2 करोड़ व्यूज के साथ बना इंटरनेट सेंसेशन

वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर इसे लाखों लोगों ने शेयर किया है. कई यूजर्स ने लिखा, “भाई, इसको तो अवार्ड मिलना चाहिए!” जबकि कुछ ने कहा, “अब तोप और तलवार की जरूरत ही नहीं, ये बोतल काफी है.” किसी ने लिखा, “ये तो देसी इंजीनियरिंग का कमाल है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “इस बोतल को सलामी दो!” बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे देसी जुगाड़ वीडियो हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि इनमें क्रिएटिविटी और ह्यूमर का जबरदस्त मिश्रण होता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max के ब्रांड न्यू डिब्बे की सील निकली ‘फर्जी'! मार्केट में चल रहा नया स्कैम देख लोग हैरान

Advertisement

पुरुष समाज औरतों से डरा हुआ है... चलती बस में महिला से हुई नौजवान की तगड़ी बहस, आखिर में देखें क्या हुआ?

स्कूटी के पहिए को हवा में उठाकर चला रही थी पापा की परी, फिर जो हुआ, स्टंट देख यूजर्स बोले- लैंड करना भूल गई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan Earthquake: जापान में तेज भूकंप के झटके, 7.6 की तीव्रता से कांपी धरती | Breaking News
Topics mentioned in this article