Leopard Attack Video: एक तेंदुए (Leopard) का साइकिल सवार एक शख्स पर हमला करने का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जून, 2022 की पुरानी क्लिप ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचा है. क्लिप को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया था और इस वीडियो को देखकर आप भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
क्लिप की शुरुआत एक शख्स के साथ होती है जो एक जंगल से गुजरने वाले राजमार्ग के किनारे साइकिल से जा रहा है. वीडियो में कुछ सेकंड के लिए, एक तेंदुआ झाड़ियों से कूदता हुआ और शख्स पर झपटता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, शख्स सुरक्षित बच जाता है और तेंदुआ भी वापस जंगल में भाग जाता है.
देखें Video:
On Dehradun-Rishikesh Highway....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 21, 2022
Both are lucky ☺️☺️ pic.twitter.com/NNyE4ssP19
वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. तेंदुए के अचानक हमले को देख लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने बताया कि यह घटना असम में हुई थी.
अलीगढ़ के प्रथामिक स्कूल में घुसा मगरमच्छ, देखें चौकाने वाला वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं