King Cobra in Safe Locker: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन सांप के वायरल वीडियो लोगों की जान हलक में डाल देते हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर आए कोबरा के इस विडियो ने लोगों की हवाइयां उड़ा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. इस वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले तो आपके जेहन में यह सवाल आएगा कि यह सांप नोटों और जूलरी से भरी तिजोरी में घुसा कैसे? अलमारी की तिजोरी में कुंडली मार कर बैठे कोबरा ने अटैक करने की भी कोशिश की. अब इस वीडियो पर लोग भी तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.
भरी तिजोरी में कुंडली मारकर बैठा सांप (Snake Viral Video)
वीडियो में देख सकते हैं कि अलमारी की तिजोरी में कुंडली मार कर बैठा यह सांप अपने फन खोलकर बैठा है. तिजोरी 500-500 के करारे नोट और सोने के हारों से भरी हुई है. इस वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी आ रही हैं, जो इस सांप को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान कोबरा भी जवाब में हमला कर देता है. सांप को देख घरवालों के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं. इस वीडियो पर लोग क्या कह रहे हैं चलिए जानते हैं.
देखें Video:
अलमारी की तिजोरी में कैसे घुसा सांप ? (snake coiled up worth lakhs )
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में पहला सवाल यही है कि सांप अलमारी में आया कैसे? लोग यह भी कह रहे हैं कि पुराने समय में कहा जाता था कि सांप जमीन में गड़े खजाने की रक्षा करते थे और आज अलमारी में. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पूरे वाकये को बहुत शॉकिंग और अविश्वसनीय भी बताया है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. एक ने पूछा है कि क्या यह संभव है? एक यूजर ने तो सांप का मीम्स बनाकर इस वीडियो को फनी रूप दे दिया है. एक ने लिखा है, यह सूंघकर आया होगा, लेकिन सवाल यही है कि तिजोरी में कैसे घुसा? इस पर एक ने फनी जवाब देते हुए लिखा है, लगता है तिजोरी की चाबी इसी के पास होगी. अब लोग इस वीडियो का ऐसे ही लुत्फ उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के 'स्टील मैन' ने बनाया 17वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, अटारी बॉर्डर पर उठाया 261 Kg का पिलर, थर्रा गए पाकिस्तानी