जेब ढीली नहीं फाड़नी पड़ेगी... iPhone 17 के लॉन्च पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- 19-20 का भी फर्क नहीं है!

Apple ने लॉन्च इवेंट में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air को लॉन्च किया है, साथ ही कीमतों का भी खुलासा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
iPhone 17 के लॉन्च पर आई मीम्स की बाढ़

iPhone 17 launch Funny Memes: एप्‍पल के जिस iPhone 17 सीरीज का लंबे समय से लोगों को इंतजार था, आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. Apple ने लॉन्च इवेंट में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air को लॉन्च किया है, साथ ही कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. Apple ने इसे iPhone 17 सीरीज का सबसे स्लिम और हल्का मॉडल बनाया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है. 

महिला सुना रही थी गाना, हाथी करने लगा दुलार, प्यार जताने के लिए केयरटेकर की गोद में रख दिया पैर और फिर...

वहीं, बात करें भारत के iPhone यूजर्स की तो भारत में iPhone पसंद करने वाले अच्छे खासे लोग हैं. कुछ लोग तो इतने शौकीन हैं कि वो नया मॉडल लॉन्च होते ही स्टोर पर पहुंच जाते हैं. ऐसे में भारत में इस एप्पल प्रोडक्ट का एक बड़ा मार्केट है, जिसके चलते iPhone का नया मॉडल लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर भी इसके ढेरों मीम्स बनने लगते हैं. जिसमें कुछ लोग तो इसे अपने बजट से जोड़कर देखते हैं, तो वहीं कई यूजर्स सिर्फ मज़े लेने के लिए  iPhone पर मीम शेयर करने लगते हैं.

इससे पहले जितने भी iPhone के मॉडल लॉन्च हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने सभी पर मज़ेदार मीम्स शेयर किए. तो अब भला iPhone 17 के लॉन्च पर वो प्रथा कैसे भूली जा सकती है. यूजर्स इस नए मॉडल को लेकर भी सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं iPhone 17 पर वायरल हो रहे इन मज़ेदार मीम्स पर...


 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच वायरल हुआ स्कूली छात्र के दमदार भाषण का Video, बोला- जुनून की आग जल रही है...

9 घंटे ऑफिस, 4 घंटे रैपिडो का पार्ट टाइम, फिर घर का काम, आपको मोटिवेट करेगा गुरुग्राम के युवक का डे रूटीन  

पिता ने 52 साल की उम्र में पूरी की MBA की पढ़ाई, बेटे ने खुशी में दी सरप्राइज पार्टी, Video ने जीता सबका दिल

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Match Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article