पालतू कुत्ते के लिए बुक की फ्लाइट, सिर्फ इस वजह से खर्च कर डाले 15 लाख रुपये

कभी-कभी मोहब्बत का इम्तिहान पैसों से नहीं, सब्र और जज्बात से होता है. हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया की यह कहानी दिल को छू लेने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वो सिर्फ पालतू नहीं, हमारा बच्चा है...कुत्ते को हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए मालिक ने खर्च किए 15 लाख रुपये

Pet Travel India To Australia: जब लोग विदेश जाने की तैयारी करते हैं तो सपने नए शहर और नई जिंदगी के होते हैं, लेकिन हैदराबाद के एक भारतीय कपल के लिए यह सफर सिर्फ करियर का नहीं था, बल्कि अपने परिवार के एक खास सदस्य को साथ ले जाने की जद्दोजहद भी थी. इस कपल ने अपने पालतू डॉग (कुत्ते) स्काई को ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए करीब 15 लाख खर्च कर दिए.

ये भी पढ़ें:-स्टेशन निकल गया और सफर बाकी है? TTE ने बताया टिकट आगे बढ़ाने का जायज तरीका

क्यों आसान नहीं था कुत्ते को ले जाना (Why taking the dog was complicated)

ऑस्ट्रेलिया के सख्त नियमों ने कपल की परेशानी बढ़ा दी. वहां भारत से सीधे कुत्तों को लाने की इजाजत नहीं है. नियम के मुताबिक, कुत्ते को पहले किसी रेबीज फ्री देश में छह महीने रहना होता है. इसी वजह से स्काई को भारत से दुबई भेजा गया, जहां वह एक बोर्डिंग फैसिलिटी में रहा.

ये भी पढ़ें:-सिर्फ 3 Likes और चेहरे पर बेशुमार खुशी...बुजुर्ग जोड़े ने सिखा दिया सुकून का मतलब

छह महीने का इंतजार और फिक्र (dog relocation Australia rules)

कपल ने बताया कि वे एक महीने तक दुबई में स्काई के साथ रहे, ताकि वह माहौल में ढल सके. इसके बाद सबसे मुश्किल दौर आया, अलगाव का. हर दिन वीडियो कॉल, फोन कॉल और अपडेट्स के सहारे यह छह महीने काटे गए. उनके लिए यह इंतजार किसी इम्तिहान से कम नहीं था.

आखिरकार मिलन का लम्हा (Hyderabad couple dog story)

छह महीने बाद जब स्काई ऑस्ट्रेलिया पहुंचा, तो सारी थकान और डर गायब हो गया. कपल ने कहा, पैसा दोबारा कमाया जा सकता है, लेकिन मोहब्बत का कोई विकल्प नहीं. स्काई सिर्फ पालतू नहीं, उनका बच्चा है.

ये भी पढ़ें:-पहली बीवी का ऐसा क्या डर कि समंदर के रास्ते मुल्क में घुसा शख्स...वजह सुन कंफ्यूजिया जाएंगे आप

Advertisement

सोशल मीडिया का रिएक्शन (Indian couple pet dog Australia)

इंस्टाग्राम पर यह कहानी सामने आते ही लोग इमोशनल हो गए. किसी ने लिखा, पालतू जानवर भी परिवार होते हैं. किसी ने कहा, इतनी मोहब्बत हो तो इंसान पहले ही अच्छा पैरेंट बन जाता है. यह कहानी बताती है कि सच्चा रिश्ता खून से नहीं, एहसास से बनता है.

ये भी पढ़ें:-डेट पर लड़की ने मजाक में बॉयफ्रेंड के बारे में ChatGPT से पूछ ली ऐसी बात, जवाब सुनते ही हो गया ब्रेकअप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Just Rights for Children x NDTV | बच्चों की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी Prosperity Futures Summit