खाने से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए महिला ने बताया नया हैक, सिर्फ एक कटोरी से गायब हो जाएगा सब्जी का सारा तेल

इस वीडियो को 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हैक सच में काम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खाने से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए महिला ने बताया नया हैक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने किचन के लिए जबरदस्त हैक बताया है. इस हैक के जरिए खाना बनाते वक्त सब्जी में से एक्सट्रा ऑयल निकालने की तकनीक बताई है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कढ़ाई में सब्जी पका रही है. इस दौरान जब वो सब्जी को पकने के लिए कढ़ाई को ढक रही होती है, तो उसे एक आइडिया आता है. वो सब्जी में से तेल निकालने के लिए कढ़ाई के बीचोबीच जगह बनाकर एक कटोरी रख देती है.

लड़की ने 2 साल में ही छोड़ दी बैंक की सरकारी नौकरी, Video शेयर कर बताई ये बड़ी वजह

इसके बाद कढ़ाई को ढककर 5 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ देती है. इसके बाद जब वो कढ़ाई से ढक्कन हटाती है तो कलछी की मदद से कढ़ाई में रखी कटोरी हटा देती है. इसके बाद जो दिखाई देता है, वो वाकई आपको हैरान कर देगा. कटोरी हटाने पर सब्जी का सारा तेल कढ़ाई के बीचोबीच इकट्ठा हो जाता है. जिसके बाद महिला चम्मच की मदद से तेल को कटोरी में निकालकर अलग कर लेती है. तो आपने देखा कैसे इस हैक से आप सब्जी में से एक्स्ट्रा तेल निकालकर उसे हेल्दी बना सकते हैं.

देखें Video:

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@radhikamaroo) नाम के पेज से शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हैक सच में काम करता है. दूसरे यूजर ने लिखा- काफी आसान और मजेदार हैक है. तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा- बचे हुए तेल का क्या करना है?

यह भी पढ़ें: 4 हजार महीने की सैलरी, 25 साल में करोड़पति बना शख्स, बताया सेविंग का पूरा प्लान, लोग शॉक्ड

Advertisement

हाथी ने सूंड से लपेटकर तिनके की तरह गिरा दिया विशाल पेड़, गजराज की ताकत देख दंग रह गए लोग, वायरल Video

शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन!लद्दाख घूमने निकले दोस्तों ने 'छैया छैया' पर किया ऐसा डांस, YouTube ने भी की तारीफ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: प्रदर्शनकारी लगातार कर रहे बवाल, राष्ट्रपति का घर में घुसे, हवा में उड़ाए नोट