कॉफी बेचने का धांसू जुगाड़, लड़के ने रोड पर बना दिया माहौल, लेकिन लोगों को सताया ये डर

चलती-फिरती कॉफी शॉप का वीडियो वायरल हो रहा है. देसी युवक ने बिना दुकान शरीर पर सेटअप बांधकर कॉफी बेचने का अनोखा तरीका निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है असली देसी जुगाड़!

सर्दियों के मौसम में गर्म कॉफी किसे नहीं पसंद, लेकिन एक देसी कॉफी विक्रेता ने इसे बेचने का ऐसा अनोखा तरीका निकाला कि इंटरनेट दंग रह गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह युवक पूरी कॉफी शॉप अपने शरीर पर लटकाए हुए ग्राहकों को कॉफी सर्व करता नजर आ रहा है.

छाती पर टंगे सामान से बना रहा कॉफी

वीडियो में दिखता है कि युवक पेपर कप में सबसे पहले चीनी, दूध पाउडर और कॉफी डालता है. यह तो आम बात लग सकती है, लेकिन खास बात यह है कि सारे इंग्रीडिएंट्स और कप उसकी छाती पर बंधे बैग में लगे हुए हैं. उसके बैग में कई पॉकेट्स हैं, जिनमें अलग-अलग कंटेनर रखे गए हैं. साथ ही एक बड़ा इंसुलेटेड फ्लास्क उसके कंधे पर टंगा है, जिससे वह गर्म पानी निकालकर कॉफी तैयार करता है.

देखें VIDEO:

बिना दुकान, बिना परमिशन

कॉफी में गर्म पानी डालने के बाद वह हैंडहेल्ड फ्रॉदर से उसे अच्छी तरह मिक्स करता है, फिर ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर कॉफी को फाइनल टच देता है. इस जुगाड़ से न तो उसे किसी दुकान की ज़रूरत है और न ही ठेले की. लोग उसकी मेहनत और क्रिएटिव सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा कि 'मास्क पहन लेना, वरना एक छींक में टेस्ट बदल जाएगा.'

'जहां चाह, वहां राह'

कमेंट सेक्शन में लोग दिल खोलकर उसकी सराहना कर रहे हैं. किसी ने लिखा, 'जहां चाह, वहां राह.' तो किसी ने कहा, 'जिम्मेदारी हो तो आदमी कुछ भी कर सकता है.' इस युवक का आइडिया उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है, जो कम संसाधनों में भी कुछ नया करने की हिम्मत रखते हैं.

यह भी पढ़ें: ईश्वर की भक्ति में लीन 'डोगेश भाई'! महिला के पास बैठकर सत्संग करता दिखा कुत्ता, बना इंटरनेट का फेवरेट

Advertisement

हम भारतीय नहीं सुधरेंगे... लंदन की सड़कों को पान की पीक से रंगा, पत्रकार ने दिखाया सच

दिल्ली छोड़ो! बेंगलुरु को बनाओ भारत की राजधानी, Video ने मचाया बवाल

Featured Video Of The Day
Caste Politics in India: Congress प्रवक्ता को बीच डिबेट शहजाद ने आईना दिखा दिया! Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article