हल्दी रस्म में एंट्री के दौरान दूल्हा-दुल्हन के सिर पर फटे हाइड्रोजन गुब्बारे, दोनों बुरी तरह झुलसे, मचा बवाल

दिल्ली में एक कपल की हल्दी रस्म के दौरान हाइड्रोजन गुब्बारे फटने से दूल्हा-दुल्हन झुलस गए. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कपल को ट्रोल किया. जानिए कैसे हुआ हादसा और क्या बोले दूल्हा-दुल्हन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हल्दी रस्म में बड़ा हादसा !

Hydrogen balloon blast: दिल्ली में एक कपल की हल्दी की रस्म उस समय दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब एंट्री के लिए लगाए गए हाइड्रोजन गुब्बारे अचानक फट गए. इस धमाके में दूल्हा-दुल्हन दोनों झुलस गए और जगह पर अफरा-तफरी मच गई.

वायरल वीडियो ने उठाए कई सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखता है कि कपल गुब्बारों के बीच एंट्री कर रहा होता है, तभी पीछे से किसी ने रंग उड़ाने वाली गन ऊपर की ओर चला दी. उसके चलते गुब्बारों में भरी गैस गर्म होकर फट पड़ी. कपल ने अपने कैप्शन में लिखा, कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन ऐसे दर्द में बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि वे यह वीडियो सिर्फ जागरूकता के लिए शेयर कर रहे हैं ताकि दूसरे लोग ऐसी गलतियों से बच सकें.

दुल्हन और दूल्हे को लगे गंभीर ज़ख्म

पोस्ट के मुताबिक, दुल्हन तन्या के चेहरे और पीठ पर घाव हो गए, जबकि दूल्हे कुशाग्र के हाथों और पीठ पर जलने के निशान आए. दोनों के बाल भी जल गए. कपल ने बताया, कि जहां उन्हें खूबसूरत दिखना था, वहां उन्हें मेकअप से चोटें छिपानी पड़ीं और जले हुए बाल काटकर ठीक करने पड़े.

देखें Video:

प्लानिंग की गलती ने बिगाड़ा पूरा माहौल

कपल ने बताया कि असली प्लान ये था कि पहले गुब्बारे छोड़े जाएंगे और उसके बाद कलर गन चलाई जाएगी. लेकिन अफरातफरी में किसी ने गन को सीधे गुब्बारों की ओर चला दिया और हादसा हो गया. झुलसने के बावजूद कपल ने रस्में जारी रखीं. उन्होंने लिखा कि यह परफेक्ट नहीं था, लेकिन फिर भी उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन वही था. वरमाला की रस्म उन्होंने मुस्कुराते हुए पूरी की.

“ट्रेंड के पीछे अंधी दौड़ बंद करो”

वीडियो पर कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए ऐसे ट्रेंड्स को खतरनाक बताया. कुछ ने लिखा, कि हाइड्रोजन बेहद ज्वलनशील होती है, इसलिए एंट्री के लिए इनका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कई यूजर्स ने कहा कि लोग बिना सोचे-समझे खतरनाक आइडियाज़ कॉपी कर लेते हैं. कपल ने उम्मीद जताई कि उनके साथ हुआ हादसा बाकी लोगों के लिए चेतावनी साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोई भी समारोह इतना महत्वपूर्ण नहीं कि उसमें लोगों की जान जोखिम में डाली जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसी ने मेरे हाथ पर थूका... UK व्लॉगर ने शेयर किया भारतीय ट्रेन का ‘भयानक अनुभव', सुनकर आ जाएगा गुस्सा

भारतीय महिला ने दिखाई अमेरिका में बड़े घर की ‘हकीकत', बताई ऐसी बातें, यूजर्स बोले- ऐसा “दर्द” हमें भी चाहिए

Advertisement

मैथ्स टीचर ने फेयरवेल पार्टी में किया ‘तेरी बातों में' पर धमाकेदार डांस, इंटरनेट बोला- अंकल तो रॉकस्टार हैं

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: Dharmendra के अंतिम संस्कार का सच? |Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon