किंग कोबरा को हाथ में उठाकर डांस करने की गलती कर बैठा ये लड़का, देखें VIDEO

King Of Snakes Video: हाल ही में वायरल इस चौंकाने वाले वीडियो में सांपों के राजा कहे जाने वाले किंग कोबरा के साथ एक लड़का खेलता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर हर किसी की हालत खराब हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
VIDEO: King Cobra के साथ खेल रहा था लड़का, अगले ही पल...

King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग खतरनाक जीवों के साथ खेलते नजर आते हैं. इस खेल में कई बार वे अपनी जिंदगी ही खतरे में डाल देते हैं, तो कई बार साथ देती 'किस्मत' के चलते बाल-बाल जान बच जाती है, लेकिन इसके बावजूद लोग इससे सबक लेने की जगह उल्टा ही गलती को दोहराते नजर आते हैं. सांप...जिसके नाम भर से ही लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या हालत होगी, लेकिन हाल ही में वायरल इस चौंकाने वाले वीडियो में सांपों के राजा (King Of Snakes) कहे जाने वाले किंग कोबरा के साथ एक लड़का खेलता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर हर किसी की हालत खराब हो रही है.

यहां देखें वीडियो

किंग कोबरा एक ही झटके में किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में इस बात को जानकर भी अनजान बन रहे एक लड़के को किंग कोबरा के पास बैठ हुए ही नहीं, बल्कि उसके साथ खेलते हुए भी देखा जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक लड़के को कोबरा के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है. अगले ही पल लड़का सांपों के राजा किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश करने लगता है. वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि, कैसे लड़का सांप को अपने हाथों में पकड़ लेता है और उसके साथ डांस (Dance) करने लगता है. इस वीडियो को देखकर वाकई किसी के भी होश उड़ जाएंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके लोग लड़के को सनकी (Crazy) तक करार दे रहे हैं. हालांकि, वीडियो में किंग कोबरा ने लड़के को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि, इस तरह से अपनी जान को जोखिम में डालना सरासर बेवकूफी है.

Advertisement

* ""School बस के गेट में फंसी छोटी बच्ची को 1KM तक घसीटते ले गई ड्राइवर, कमजोर दिल वाले ना देखें Video
* VIDEO: बाथरूम की दीवार से टपक रहा था 'खून', प्लंबर बुलाया तो सामने आया चौंकाने पर सच
* "कंपनी ने बनाई ऐसी कुर्सी, ऑफिस में बैठे-बैठे 'कब्रिस्तान' का दे रही है फील!

Advertisement

देखें वीडियो- काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral