तालाब में बार-बार फिसलकर गिर रहा था हाथी का बच्चा, बाहर निकलने के लिए दिखाई ऐसी चालाकी, लोग बोले- स्मार्ट बेबी

एक वीडियो अब सेव एलीफेंट फाउंडेशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गया है. इस क्लिप में जून नाम का एक नन्हा हाथी तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तालाब में बार-बार फिसलकर गिर रहा था हाथी का बच्चा

सोशल मीडिया पर हाथियों के प्यारे और मज़ेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग बहुत पसंद भी करते हैं. कई बार तो वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हम उन्हें बार-बार देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सेव एलीफेंट फाउंडेशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस क्लिप में जून नाम का एक नन्हा हाथी तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. 

गन्ने का जूस निकालने की ऐसी टेक्निक नहीं देखी होगी! हैरान रह गए लोग, बोले- इससे ज्यादा शुद्ध कहीं नहीं मिलेगा

वीडियो में जून को पानी से बाहर निकलने की बार-बार कोशिश करते हुए दिखाया गया है. पहले तो वह बड़े प्यार से तालाब में वापस फिसल जाती है, लेकिन फिर नए सिरे से दृढ़ संकल्प के साथ दोबारा कोशिश करती है. कई कोशिशों के बाद बछड़ा आखिरकार कामयाब हो जाता है और दर्शक उसकी दृढ़ता देखकर खुश हो जाते हैं.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "छोटी जून और तालाब से बाहर निकलने की उसकी बेहद प्यारी कोशिश. जहां चाह, वहां राह!" इस छोटी सी क्लिप को कुछ ही समय में 16 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह पशु प्रेमियों का ध्यान खींच रही है. कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में जून के साहस और लगन की तारीफ़ की.

एक यूजर ने लिखा, "कितनी बहादुर और दृढ़ बच्ची है. उसने कभी हार नहीं मानी." एक ने कहा, "कितनी चतुर लड़की!" तीसरे ने खुशी से कहा, "बेहद आकर्षक... आगे बढ़ो, प्यारी जून." एक यूज़र ने लिखा, "जून बहुत चतुर है,"  एक ने कहा, "मैं हमेशा सोचता था कि जब इतनी फिसलन होती है तो वे कैसे बाहर निकल आते हैं... और कभी-कभी नदी तेज़ भी बहती है." एक यूज़र ने कहा, "हां! कितनी चतुर है जो ऐसी जगह चली गई जहां वह फिसलेगी नहीं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: जान बचाकर भाग रहा था हिरण का झुंड, तभी झाड़ी से निकला टाइगर, पीछे से ऐसे दबोचा, पलभर में हो गया खेला

शताब्दी एक्सप्रेस के हैंडसम TTE की पर्सनैलिटी देख हैरान रह गई महिला, चुपके से Video बनाकर कह दी दिल की बात

Advertisement

बेटे ने बनाया पापा के जेल जाने का व्लॉग, कैमरे में कैद किया पूरा सफर, Video पर कमेंट्स पढ़ नहीं रुकेगी हंसी

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: नेताओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा, नेपाल में ये हो क्या रहा? | News Headquarter