आजकल टैटू (Tattoo) का फैशन (Fashion) चलन में है. इन दिनों ज्यादातर युवाओं (Youth) में टैटू का क्रेज (Craze Of Tattoos) सिर चढ़ कर बोल रहा है. आज की युवा पीढ़ी बॉडी पर तरह-तरह के टैटू बनवाने के शौक रखती है. बच्चा हों, जवान हों या फिर बुजुर्ग हर किसी पर आजकल टैटू का ऐसा चस्का चढ़ा है कि बॉडी के अलग-अलग अंगों पर अपना पसंदीदा डिजाइन, नाम, साइन या फिर फोटो गुदवाने में जरा सी देर नहीं करते. देखें तो कई बार यही शौक जुनून में तब्दील हो जाता है. युवाओं के बीच बढ़ते टैटू क्रेज के कई वीडियोज (videos) आपको सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन देखने को मिल जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक महिला ने कोहनी से लेकर हथेली तक एक ऐसा अजीबोगरीब टैटू बनवाया, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
मुंडी हिलाकर ट्रैफिक लाइट्स ने किया आगे जाने वालों को मना, Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वायरल वीडियो गुदगुदाते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग पूरी तरह से घूम जाएगा. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला अपने हाथों पर एक ऐसा टैटू चाहती थी, जिसके बाद उसे दस्ताने ना पहनना पड़ें.
सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में
वीडियो में महिला अपने पूरे हाथ पर काले रंग का टैटू (Woman tattooed whole hand like full sleeve gloves) बनवाते नजर आ रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों महिला ने हाथों पर टैटू (Woman did tattoo on left hand) नहीं दस्ताने पहनें हों.
Smart Cat के लिए स्मार्ट 'लिफ्ट', बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, देखें Video
वीडियो में टैटू आर्टिस्ट महिला के हाथ पर काले रंग की स्याही से दस्ताने बना रहा है. टैटू नीडल की मदद से टैटू आर्टिस्ट पूरे हाथ पर उसे घुमा रहा है. वहीं, टैटू बनवा रही महिला दीवार की ओर मुंह कर के अपने दर्द पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
फिल्मी सीन की तरह हवा में स्टंट करते पक्षियों का Video हुआ वायरल, हैरान कर देगी ये दोस्ती
टैटू को देखकर एक मिनट के लिए आप भी चकरा जाएंगे. आपको लगेगा कि महिला ने दस्ताने पहने हुए हैं. टैटू आर्टिस्ट ने इसी डिजाइन का एक और वीडियो और शेयर किया है, जिसमें वो फाइनल टच देते हुए टैटू को और खूबसूरत बना रहा है.
शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे