5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल

दिल्ली पुलिस ने आखिरकार भारत का सबसे बड़ा कार चोर अनिल चौहान को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. 27 साल से करीब 5000 से ज्यादा कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने के अलावा हत्या, आर्म्स एक्ट और तस्करी के 180 मामलों को लेकर अनिल पर केस दर्ज है. जानें, आखिर कौन है ये अनिल चौहान?

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कई मर्डर कर 27 साल में गायब की 5000 से ज्यादा कारें, पढ़ें रिक्शा चलाने वाले इस चोर की बेहिसाब दौलत और लाइफस्टाइल के कारनामे

Car Thief Anil Chauhan Arrest: भारत का सबसे बड़ा कार चोर (India's biggest car thief) अनिल चौहान (Anil Chauhan) आखिरकार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हत्थे चढ़ ही गया. बताया जा रहा है कि, अनिल के सिर पर करीब 5000 से ज्यादा कारें चुराने का आरोप है, जो उसने देश के अलग-अलग हिस्सों से उड़ाई हैं. पुलिस ने मुताबिक, 52 वर्षीय अनिल की दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और उत्तर पूर्व (North Eas) में काफी संपत्ति है. वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल (lifestyle) में रह रहा था. 

पुलिस (Police) का दावा है कि, वह देश का सबसे बड़ा कार चोर है और उसने कथित तौर पर पिछले 27 वर्षों में पांच हजार से अधिक कारों की चोरी की है. मध्य दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के बाद देशबंधु गुप्ता रोड (Desh Bandhu Gupta Road) इलाके से उसे धर दबोचा है.  पुलिस के मुताबिक, अनिल फिलहाल हथियारों की तस्करी (Anil is currently involved in smuggling arms) में शामिल है. वह कथित तौर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हथियार लेकर पूर्वोत्तर राज्यों (North Eastern states) में प्रतिबंधित संगठनों (He was allegedly carrying arm) को आपूर्ति कर रहा था.

बताया जा रहा है कि, अनिल चौहान (Anil used to drive autorickshaws) 1995 में दिल्ली के खानपुर इलाके (Khanpur area of Delhi) में रहता था और ऑटो चलाता था. इसके बाद धीरे-धीरे उसने अपराध (started stealing cars after 1995) की दुनिया में कदम रखा.

Advertisement

बता दें कि अनिल चौहान साल 1995 से ही कारों की चोरी कर रहा है. अनिल मारुति 800 कारें (Maruti 800 cars) चुराने के लिए कुख्यात था. अनिल चौहान देश के अलग-अलग हिस्सों में कारों (Anil Chauhan used to steal cars) की चोरी करता था और उन्हें नेपाल (Nepal), जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और उत्तर पूर्वी (North Eastern states) राज्यों में भेजता था.

Advertisement

साल 2015 में अनिल चौहान को असम पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था. वह पांच साल तक जेल में रहा और 2020 में रिहा हो गया. उसके खिलाफ 180 मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, उसके पास कई राज्यों में बेहिसाब संपत्तियां हैं. दिल्ली, मुंबई से लेकर पूर्वी राज्यों में उसने कई प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है. 

Advertisement

* ""इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग
* 'Video:''डॉगी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फ्लाइट उड़ाना भूला पायलट, देखें Video
* "दुल्हन की मांग भरने से पहले दूल्हे की इस हरकत को देख सास के उड़े तोते

Advertisement

* "'दूल्हा-दुल्हन का रोमांस देख लोगों के टूटे दिल, Video देख यूजर्स ने कहा 'हे प्रभु! अब तो अवतार लो'

* ""इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे

देखें वीडियो-नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
PM Modi और Xi-Jinping के बीच द्विपक्षीय वार्ता, राजनीति और कारोबार में खुलेंगी नई खिड़कियां?