श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चलाईं गोलियां, 1 की मौत, कई जख्मी

Sri Lanka Economic Crisis : प्रदर्शनकारियों ने मध्य श्रीलंका के रामबुक्काना में एक हाईवे को ब्लाक कर दिया था. यह जगह कोलंबो से 95 किलोमीटर दूर है. तेल संकट और पेट्रोल-डीजल के ऊंचे दामों के कारण लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sri Lanka Protestors : श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराता चला जा रहा है
कोलंबो:

Sri Lanka Police : श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं. मंगलवार को पहली बार हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं. इसमें एक प्रदर्शनकारी (Anti Government Protestors) की मौत हो गई. जबकि 10 घायल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए उसने गोलियां चलाईं. खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मध्य श्रीलंका के रामबुक्काना में एक हाईवे को ब्लाक कर दिया था. यह जगह कोलंबो से 95 किलोमीटर दूर है. तेल संकट और पेट्रोल-डीजल के ऊंचे दामों के कारण लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

ईंधन की भारी कमी के चलते पूरे श्रीलंका में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों की संख्‍या में वाहनचालकों ने राजधानी में टायर जलाकर और प्रमुख रास्‍तों को ब्‍लॉक करके विरोध जताया. श्रीलंका इस समय खाद्य सामग्री, दवाओं और ईंधन के संकट से दोचार है. वर्ष 1948 में आजादी मिलने के बाद से यह श्रीलंक पर सबसे बड़ा आर्थिक संकट है. संकट को लेकर लोग, राष्‍ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

श्रीलंका भोजन और ईंधन की कमी के साथ एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिससे देशभर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. जबकि COVID-19 महामारी ने पहले ही काम-धंधा चौपट कर दिया है. नतीजतन श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसने संयोगवश, खाद्य और ईंधन आयात करने की उसकी क्षमता को प्रभावित किया है, जिससे देश में लंबे वक्त तक बिजली कटौती हुई है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "लाउडस्पीकर पर सख्त महाराष्ट्र सरकार, धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति : सूत्र
* 'लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द
* "“जब आप गुंडों को सम्मानित करते हैं तो....”: दिल्ली हिंसा मामले में AAP ने बीजेपी को घेरा

Advertisement

लखीमपुर केस में SC का फैसला, जमानत रद्द, आशीष मिश्रा को एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?