विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक में 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में किया सफर, ट्वीट कर शेयर की VIDEO

विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं. यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं
भारत के किसी विदेश मंत्री की ये पहले मोजाम्बिक यात्रा है
जयशंकर ने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मुलाकात की
मापुतो:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक (Mozambique) की राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सफर किया. इस दौरान विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री के साथ ट्रेन नेटवर्क इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी का विस्तार करने में भारत की साझेदारी के बारे में चर्चा की. बता दें विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को मोजाम्बिक की राजधानी पहुंचे है. इस दौरान वह अफ्रीकी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं. यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है.

Advertisement

जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की थी और व्यापार, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की थी.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोजाम्बिक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री मैनुअल जोस गोंकाल्वेस का धन्यवाद. सार्थक चर्चा करने के लिए तत्पर हूं.''

Advertisement

इससे पहले, जयशंकर ने अदीस अबाबा में संक्षिप्त ठहराव के दौरान इथियोपिया के अपने समकक्ष डेमेके मेकोनेन हसन से भी मुलाकात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

--47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह, दुर्घटना में हुई थी कई नेताओं की मौत

--अपने निकाह को लेकर फिर सुर्खियों में आए इमरान खान, मौलवी ने किया खुलासा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Indian Army ने क्या कुछ बताया?