राजनीति में आने से पहले क्या करते थे डोनाल्ड ट्रंप, कितनी हैं पत्नियां और बच्चे?

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हैरिस (60) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और 78 वर्षीय ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, ट्रंप को जो बाइडेन से हार मिली थी.
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज शाम से शुरू होने वाली है. चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो पिछले कुछ सालों में वो एक जबरदस्त वक्ता और कुशल नेता के तौर पर उभरे हैं. क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए लगातार तीन बार दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप किसी राजनेता के घराने से नहीं हैं. एक रियल एस्टेट व्यवसायी के घर पैदा होने वाले डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री राजनीति में कैसे हुई? साथ ही डोनाल्ड ट्रंप का पारिवारिक जीवन कैसा है?

डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट व्यवसायी फ्रेड ट्रम्प की चौथी संतान हैं. साल 1968 में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद वो अपने पिता के रियल एस्टेट के बिजनेस में हाथ शामिल हो गए. ट्रंप ने अपने पिता के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स किए और अपने नाम को एक ब्रांड के रूप में विकसित किया. साल 2000 में ट्रंप को "द अप्रेंटिस" नाम के टीवी शो ने बड़ी पहचान दिलाई. शो के होस्ट के रूप में ट्रंप को लोकप्रियता मिली, उन्होंने अपनी व्यापारिक कौशल का प्रदर्शन किया.

राजनीति में कैसे हुई एंट्री 

राजनीति में एंट्री की बात करें तो वो साल था 1980 का, जब ट्रंप ने राजनीति में रुचि दिखाना शुरू की. ट्रंप ने 2015 में रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. उनकी अभियान शैली आक्रामक और विवादित थी, लेकिन उन्हें व्यापक समर्थन मिला. साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया, और यहीं ट्रंप के राजनीतिक जीवन की असल शुरुआत थी.

Advertisement

साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, ट्रंप जो बाइडेन से हार गए. उन्होंने चुनाव के नतीजों को चुनौती दी और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए, जो सिद्ध नहीं हुए. उनके समर्थकों द्वारा 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हमला किया गया, जिसे ट्रंप के चुनावी दावों से जोड़ा गया. उधर कैपिटल पर हमले के बाद ट्रंप का राजनीतिक करियर लगभग खत्म हो गया.

Advertisement

दानदाताओं और समर्थकों ने कसम खाई कि वे फिर कभी उनका समर्थन नहीं करेंगे, और यहां तक कि उनके सबसे करीबी सहयोगियों ने भी सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन नहीं किया. बाद में साल 2022 चुनावों में रिपब्लिकन की खराब स्थिति के लिए दोषी ठहराए जाने के बावजूद ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर से दावेदारी की घोषणा की और जल्द ही अपनी पार्टी के स्पष्ट अग्रणी बन गए. 

Advertisement

ट्रंप को मार्च में अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन मिला और जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में औपचारिक रूप से उन्हें नामांकन प्राप्त हुआ. कई अदालती मामलों के कारण महीनों तक राजनीतिक निष्क्रयता के बाद यह उनकी ऐतिहासिक वापसी थी.

Advertisement

कैसा है पारिवारिक जीवन

ट्रंप का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप, दूसरी मार्ला मेपल्स और वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं. उनके पांच बच्चे हैं.  डोनाल्ड जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन. ट्रंप पर यौन दुराचार और विवाहेतर संबंधों के आरोप भी लगे हैं.

ये भी पढ़ें- कनाडाई हिंदुओं ने निकाली विशाल रैली, मंदिरों पर हमलों का किया विरोध

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यदि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में हुआ टाई तब क्या होगा

Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi पर विवादित बयान देकर फंसे Vijay Shah, Case दर्ज होने पर पहुंचे Supreme Court