बाहर की चिकचिक से तंग आकर अगर आप कुछ क्वालिटी टाइम अपने दोस्तों और घरवालों के साथ बिताना चाहते हैं, तो आप घर बैठे सुकून से 12 से लेकर 15 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं. जी हां, आराम से आप घर पर बैठ कर अपने परिवार वालों के साथ या दोस्तों के साथ बिंज वॉच कर सकते हैं. आज हम ओटीटी के पिटारे से लेकर आए हैं कुछ अमेजिंग, एंटरटेनिंग और बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट जिसे आप इस लॉन्ग वीकेंड अपने परिवार वालों के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं.
ये मेरी फैमिली
अमेजन मिनी टीवी पर कुछ ही समय पहले ये मेरी फैमिली का सेकेंड पार्ट स्ट्रीम किया गया, जिसमें जूही परमार लीड रोल में हैं और इसके पहले पार्ट में मोना सिंह थीं. ये बहुत ही एंटरटेनिंग वेब सीरीज है, जिसे आप अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो
महारानी
एक हाउस वाइफ की लाइफ में तब यू-टर्न आता है जब उसके पति और बिहार के मुख्यमंत्री अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपनी ही पत्नी के नाम की घोषणा कर देते हैं. जो महिला कभी घर से बाहर ना निकले हो जब उसके हाथ में पूरे प्रदेश की कमान सौंपी जाती है तो क्या होता है और कैसे जिंदगी लेती है करवट इसे बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है वेब सीरीज महारानी में. इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी भारती के किरदार में ऐसी जान फूंकी है कि आप देखेंगे तो उनके फैन हो जाएंगे. अगर लंबे वीकेंड को एंटरटेनिंग बनाना है तो महारानी के दोनों पार्ट फटाफट देख डालिए.
एस्पिरेंट्स
एस्पिरेंट्स सिविल सर्विस एग्जाम पर बेस्ड एक शानदार वेब सीरीज है कि कैसे सिविल सर्विसेज को क्रैक करने के लिए बच्चे जी तोड़ मेहनत करते हैं, आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
टब्बर
वेब सीरीज एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार को एक ट्रेजेडी के परिणामों से बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता. इस वेब सीरीज में रणबीर शौरी, सुप्रिया पाठक, पवन मल्होत्रा ने बेहतरीन काम किया है.
कोटा फैक्ट्री
अगर आप अपनी फैमिली के साथ कुछ मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज एक शानदार वेब सीरीज है, जिसे आप टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
पंचायत
गांव की मिट्टी, वहां के परिवेश और परेशानियों से रूबरू कराती वेब सीरीज पंचायत किसी के भी दिल को छू सकती है. सचिव जी, प्रधान जी और प्रधान पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी को देखकर अगर आप ठहाके लगाने पर मजबूर ना हो जाए तो कहना. सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की अदाकारी देखकर ऐसा लगेगा मानो आप खुद शहर से कुछ दिनों के लिए एक गांव की सैर पर निकल गए हैं. तक पंचायत के 2 पार्ट आ चुके हैं. इस वेब सीरीज में कॉमेडी भी है और इमोशंस भी. लोगों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
आम आदमी फैमिली
आम आदमी फैमिली एक प्यारी सी फैमिली पर बनी वेब सीरीज है जिसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं. ऐसे में आप 4 दिन की छुट्टी में इसके तीनों सीजन को निपटा सकते हैं.
"साथ में प्यारे लगते हैं...": पैपरानी ने एयरपोर्ट पर परिणीति-राघव चड्ढा से कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं