विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 06, 2022

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब हाईवे पर देखी यह भूत-लीला, हॉरर स्टोरी पढ़कर आप भी कहेंगे 'ओह माय गॉड'

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के दहन की लीड टिस्का चोपड़ा रियल लाइफ में भी कर चुकी हैं सुपरनैचुरल पॉवर को महसूस. किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश.

Read Time: 3 mins
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब हाईवे पर देखी यह भूत-लीला, हॉरर स्टोरी पढ़कर आप भी कहेंगे 'ओह माय गॉड'
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया यह डरावना किस्सा
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार जल्द ही एक सुपरनैचुरल सीरीज के साथ सामने आ रहा है. इस शो का नाम है दहन-राकन का रहस्य. इस शो में टिस्का चोपड़ा एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं. ये सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है. इस सीरीज को विक्रांत पवार ने निर्देशित किया हैं जबकि इसे निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा. इस सीरीज में शिलासपुरा के एक विचित्र, देहाती गांव में असाधारण घटनाएं होती हैं, जिसे 'द लैंड ऑफ द डेड' भी कहा जाता है. बनिजय एशिया, दीपक धर और ऋषि नेगी द्वारा निर्मित ये सीरीज 16 सितंबर को रिलीज होगी. इस पूरी में नौ-एपिसोड हैं. इसमें राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी शामिल हैंय

वैसे हम सभी ने अपनी लाइफ में कभी न कभी कुछ सुपरनैचुरल पॉवर्स का अनुभव किया होगा. ऐसे में जब शो की लीड टिस्का चोपड़ा से उनके साथ लाइफ में हुए इस तरह के इंसिडेंट को लेकर सवाल किया गया, तो इसपर उन्होंने बेहद दिलचस्प कहानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने निश्चित रूप से कुछ एनर्जीज का अनुभव किया है, कुछ अजीब घटनाएं भी है जिनका कोई स्पष्टीकरण नहीं है. इनमें से एक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई एक घटना थी जो बेहद डरावनी थी. देर रात हमारी आंखों के सामने एक भयानक दुर्घटना घटी, हमने देखा कि एक महिला मर गई और जब हम बॉडी को देखने वापस आए, तो कुछ भी नहीं था.'

यह शो समाज और उसकी मान्यताओं को छूता है और किरदारो को उनके गहरे और भयानक डर का सामना करने की चुनौती देता है. यह तब शुरू होता है जब एक माइनिंग एक्सपीडिशन से गांव के लिए खतरा पैदा हो जाता है, जिसके बारे में अनुभवी लोगों का कहना है कि नुकसान होने पर यह एक बड़े अभिशाप के रूप में सामने आ सकता है. लेकिन एक आईएएस अधिकारी सदियों पुराने अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है, जो रहस्यमय हत्याओं और गायब होने के कारण गांव को दबा देता है. राजस्थान के बीहड़ लोकेशन्स में शूट की गई ये कहानी शापित गुफाओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों के साथ सभी को चौंका देती है.
 

VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mirzapur 3 Dialouges: खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं- प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के सीटीमार डायलॉग
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब हाईवे पर देखी यह भूत-लीला, हॉरर स्टोरी पढ़कर आप भी कहेंगे 'ओह माय गॉड'
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Next Article
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;