बॉलीवुड फिल्में अपनी एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और मेलोड्रामा के लिए फेमस हैं. लेकिन हाल में बॉलीवुड स्पाई एक्शन मूवीज ( Bollywood Spy Action Movies) का ट्रेंड बढ़ा है. एक्शन में देशभक्ति का तड़का लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पिछले कुछ समय में जबरदस्त एक्शन से सजी इन फिल्मों ने इस जोनर व्यूअर्स की संख्या बढ़ा दी है. दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाली इस फिल्मों को ओटीटी (OTT) पर देखा जा सकता है. सलमान खान (Salman khan) की एक था टाइगर से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान तक ओटीटी पर मौजूद हैं.
एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
बॉलीवुड में स्पाई एक्शन थ्रिलर की लहर लाने में ‘एक था टाइगर' का बहुत बड़ा हाथ है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को दिवाना बना दिया है. इस फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हैं. इस मूवी का मजा प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
मिशन मजनू (Mission Majnu)
पाकिस्तान की परमाणु बम बनाने की योजना फेल करने की कहानी पर बनी फिल्म ‘मिशन मजनू' अपने जबरदस्त एक्शन से देखने वालों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पठान (Pathaan)
फिल्म ‘पठान' में शाहरुख खान रॉ एजेंट के रोल में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई हैं. शाहरुख और जॉन अब्राहम के गजब के एक्शन सीन्स देखने वालों को रोमांच से भर देती हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
बेबी (Baby)
‘बेबी' में अक्षय कुमार एक बेहद चालाक और तेज तर्रार जासूस की भूमिका में छा गए हैं. डायरेक्टर नीरज पांड की यह फिल्म स्पाई एक्शन मूवीज का क्रेज शुरू करने में बड़ी भूमिका निभाई है. स्पाई एक्शन के दिवाने इसे डिज्नी + हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
वॉर (War)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्शन से सजी 'वार' प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इस फिल्म की कहानी एक बागी जासूस को पकड़ने गए दूसर स्पाई के बारे में है. स्पाई एक्शन मूवीज में वॉर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं