डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' रिलीज हो गई है. Rudra इंग्लिश वेब सीरीज लूथर पर बेस्ड है. लूथर में इदरिस अल्बा नजर आए थे जबकि इसके हिंदी संस्करण से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस सीरीज में उनके साथ Raashi Khanna, ईशा देओल और अतुल कुलकर्णी भी नजर आए हैं. Ajay Devgn के डिजिटल डेब्यू ने निराश नहीं किया है. 'रुद्र' वेब सीरीज क्राइम ड्रामा है, और इसे राजेश मपुस्कर ने इसे जटिल न बनाते हुए बहुत ही आसान रखा है. इस तरह यह क्राइम ड्रामा देखने में काफी दिलचस्प है.
'रुद्र' की कहानी में कितना दम
कहानी डीसीपी रुद्रवीर सिंह यानी अजय देवगन की है. उसकी सात महीने के सस्पेंशन को कुछ समय के लिए खत्म किया जाता है. इस तरह रुद्र की वापसी होती है और वह खतरनाक अपराधियों को ठिकाने लगाने के काम पर जुट जाता है. इस तरह हर एपिसोड की अपनी एक कहानी है, लेकिन उसके साथ रुद्र की पर्सनल जिंदगी की भी कई परतें उठती जाती हैं. इस तरह 'रुद्र' एक बांधकर रखने वाली क्राइम थ्रिलर है, और राजेश मपुस्कर ने बहुत ही सरल तरीके से कहानी को कहा है.
एक्टिंग के मोर्चे पर सितारे
अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू एकदम परफेक्ट है. उन्होंने अपने किरदार को सही तरीके से निभाया है, और हमेशा की तरह इम्प्रेशन जमाने में कामयाब रहे हैं. फिर कहानी भी उनकी पर्सनेलिटी को मैच करती है. ईशा देओल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. लेकिन राशि खन्ना सीरीज की सरप्राइज पैकेज हैं, और उन्होंने अपनी एक्टिंग से किरदार को यादगार बना दिया है. राशि को स्क्रीन पर देखना वाकई काफी मजेदार रहा है. इस तरह अजय देवगन की रुद्र एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है, जिसे मिस न ही किया जाए तो अच्छा है.
रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: राजेश मपुस्कर
कलाकार: अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल
अलाया ने डांस क्लास के बाद दिए पोज, 'अनारकली' में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं