विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

फरवरी के आखिरी हफ्ते में OTT पर खुलेगा एंटरटेनमेंट का पिटारा, कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

फरवरी के महीने का आखिरी हफ्ता भी एंटरटेनमेंट का पिटारा लेकर आया है. 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में ड्रामा और थ्रिलर बेस्ड हैं जो आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट करेंगी.

फरवरी के आखिरी हफ्ते में OTT पर खुलेगा एंटरटेनमेंट का पिटारा, कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज
OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी यह फिल्में और वेब सीरीज

वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीनों के लिए फरवरी का महीना बेहद अच्छा चल रहा है. फरवरी में हर जॉनर की कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और जल्द ही कई रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फरवरी के महीने का आखिरी हफ्ता भी एंटरटेनमेंट का पिटारा लेकर आया है. 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में ड्रामा और थ्रिलर बेस्ड हैं जो आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट करेंगी. तो चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली धमाकेदार वेब सीरीज और मोस्ट अवेटेड फिल्मों  के बारे में जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में डाल सकते हैं.

1. द फेम गेम (The Fame Game)

प्लेटफॉर्म: Netflix

द फेम गेम धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की OTT पर डेब्यू वेब सीरीज है जो 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इसमें माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल मुख्य भूमिका में हैं. वेब सीरीज की कहानी एक मशहूर एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द घूमती है जो लापता हो जाती है. फिल्म में मिस्ट्री और ड्रामा जॉनर का परफेक्ट कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित संजय कपूर के साथ सालों बाद रोमांस करती हुई नजर आएंगी.

2. 83 

प्लेटफॉर्म: Netflix

मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 का OTT में इंतजार कर रहे फैंस  के लिए खुशखबरी है. फिल्म 25 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी बयां करेगी.  इसमें मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह हैं. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म या तो 18 या 25 फरवरी को रिलीज होगी.हालांकि, अभी तक ये रिलीज नहीं हुई है.

3. लॉकअप (Lockupp)

प्लेटफॉर्म - Mx Player, Alt balaji

भले ही लॉकअप कोई फिल्म नहीं है लेकिन यह ऐसा  रियालिटी शो है जो आपको फिल्म से भी ज्यादा एंटरटेन करने वाला है. 27 फरवरी से शुरू हो रहा है यह रियालिटी शो कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं.  शो का हाल ही में टीज़र सामने आए हैं जिसके बाद से ही कंगना विवादों में आ गई हैं.  शो में काफी कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं. पूनम पांडे और श्वेता तिवारी का नाम इस शो के लिए सुर्खियों में है.ल

4. लव हॉस्टल (Love Hostel)

प्लेटफॉर्म : Netflix

लव हॉस्टल एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें आपको कई फेमस बॉलीवुड चेहरे देखने को मिलेंगे. फिल्म लव हॉस्टल सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्में विक्रांत मेस्सी सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर शंकर रमन है जबकि फिल्म को मनीष मुद्रा और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. लव हॉस्टल फिल्म ऑनर किलिंग पर बेस्ड है. 

5. जुवेनाइल जस्टिस (Juvenile Justice)

प्लेटफॉर्म: Netflix

जुविनाइल जस्टिस एक अपकमिंग साउथ कुरियन टेलिविजन सीरीज है. ये सीरीज एक जज की कहानी बताती है जो जुविनाइल प्रति नापसंदगी के लिए जाना जानी जाती हैं. इस कहानी में दिखाया गया है कि बाद में यही जज जुवेनाइल कोर्ट में जज अप्वॉइंट की जाती हैं.  लीड रोल में किम हाय-सू, किम मू-योल, ली सुंग-मिन नजर आएंगे.

6. बैक टू 15 (Back to 15)

प्लेटफॉर्म: Netflix

वेब सीरीज बैक टू 15 एक 30 साल की लड़की की कहानी है जो अपनी जिंदगी से नाखुश है. कहानी एक दिलचस्प मोड़ तब लेती है जब ये लड़की 15 साल की उम्र में वापस यात्रा करने का रास्ता खोजती है.  इस वेब सीरीज में मैसा सिल्वा मुख्य भूमिका में हैं.

'मेरे परिवार ने 'गहराइयां' में मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की': NDTV से दीपिका पादुकोण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com