विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

करण जोहर के 'शोटाइम' में इमरान हाशमी के साथ दिखेंगी महिमा मकवाना 

अत्यधिक प्रतीक्षित वेब शो 'शोटाइम' में महिमा मकवाना एक ऐसे किरदार के रूप में मुख्य भूमिका निभाती हैं, जो बॉलीवुड के स्तीत्यंतरो को चुनौती देते हुए नजर आयेंगी.

करण जोहर के 'शोटाइम' में इमरान हाशमी के साथ दिखेंगी महिमा मकवाना 
इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी महिमा मकवाना
नई दिल्ली:

अत्यधिक प्रतीक्षित वेब शो 'शोटाइम' में महिमा मकवाना एक ऐसे किरदार के रूप में मुख्य भूमिका निभाती हैं, जो बॉलीवुड के स्तीत्यंतरो को चुनौती देते हुए नजर आयेंगी. करण जोहर के नये वेब शो शोटाइम के ट्रेलर के साथ दर्शक महिमा के किरदार से परिचित होंगे, जो इस इंडस्ट्री मे फिल्म आलोचक के रूप में दिखाई देंगी, जो बॉलीवुड में लंबे समय से नेपोटिज़म का विरोध करने का साहस रखती है. उसके किरदार के साथ, महिमा न केवल एक पारंपरिक हिंदी फिल्म हीरोइन के ढाचे से बाहर निकलती हैं, बल्कि एक शक्तिशाली व्यक्ती को प्रस्तुत करती हैं, जो प्रतीकात्मक भूमिकाओं की याद दिलाती है. महिमा का किरदार, बॉलीवुड के मानकों को बदलने के लिए एक क्रांतिकारी कथा के लिए मंच सेट करती है.

महिमा का यह किरदार बॉलीवुड मे ऐसा प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्हें अक्सर अपनी विविधता और समावेशिता की कमी के लिए हमेशा आलोचित किया गया है. शोटाईम के बॉलीवुड विश्व में फिल्म आलोचक के किरदार में महिमा ऐसे मुद्दो पर रोशनी दालते हूए नजर आती हैं, जिन लोगों की संघर्षों और विजयों को बॉलीवुड ने अनदेखा किया है.

महिमा के प्रतिभाशाली व्यक्तीमहत्व से पूरे वेब शो मे उभर कर नजर आयी हैं. जिस तरह से इमरान हाशमी ने शोटाईम मे ग्रे शेड किरदार को निभाया, महिमा भी बेहिचक एक ऐसे किरदार को निभाती है, जो मौन रखने से इनकार करती है. वह अपने किरदारो को प्रतिभाशाली रुप देते है जो कबिल-ए-तारीफ है, जो अभियांत्रिकों और कलाकारों को प्रेरित करने की क्षमता है जो यह दर्षाता है कि वे संघर्षों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करे.

'शोटाइम' बस एक और वेब शो नहीं है; यह बॉलीवुड के पक्षपाती और पसंदीदगी के खिलाफ एक साहसिकता से दर्शता है. महिमा के प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से शो बिजनेस मे जारी अन्यायों पर प्रकाश डाला गया है. शोटाइम का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया है और दर्शकों को सोचने पे मजबूर करता है, जिससे एक बात साफ है कि शोटाइम के रिलीज की प्रतीक्षा महिमा के फॅन्स कर रहे है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com