विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

Bombay Meri Jaan Review: कैसे ईमानदार पुलिस ऑफिसर का बेटा बना अंडरवर्ल्ड डॉन, वेब सीरीज का 'दाऊद' जीत लेगा दिल

'बंबई मेरी जान' बॉलीवुड की बाकी फिल्मों से इसलिए अलग होती है, क्योंकि अभी तक दाऊद इब्राहिम के डॉन बनने की कहानी को इतने विस्तार से किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है.

Bombay Meri Jaan Review: कैसे ईमानदार पुलिस ऑफिसर का बेटा बना अंडरवर्ल्ड डॉन, वेब सीरीज का 'दाऊद' जीत लेगा दिल
जानें कैसे है केके मेनन और अविनाश तिवारी की वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान'
नई दिल्ली:

मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और कई माफियाओं पर फिल्में बन चुकी हैं. जिसमें 80 और 90 के दशक में मुंबई में मौजूद माफिया राज को दिखाया जा चुका है. ऐसे ही ओटीटी पर माफिया राज की कहानी लेकर आए हैं डायरेक्टर शुजात सौदागर. जिसका नाम है 'बंबई मेरी जान'. शुजात सौदागर ने 'अंडरबग' और 'रॉक ऑन 2' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. बंबई मेरी जान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में केके मेनन, अविनाश तिवारी, आदित्य रावल, निवेदिता भट्टाचार्य, सौरभ सचदेवा और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं. 

ये है 'बंबई मेरी जान' की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी दाऊद इब्राहिम और उससे पहले के बंबई (मुंबई) के डॉन हाजी मस्तान पर आधारित है. 'बंबई मेरी जान' बॉलीवुड की बाकी फिल्मों से इसलिए अलग होती है, क्योंकि अभी तक दाऊद इब्राहिम के डॉन बनने की कहानी को इतने विस्तार से किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है. 'बंबई मेरी जान' की कहानी को 40 से 80 के दशक के बीच गढ़ा गया है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ईमानदार पुलिस ऑफिसर इस्माइल कादरी (केके मेनन) का बेटा दारा (अविनाश तिवारी) किसी तरह बंबई के डॉन हाजी मस्तान (सौरभ सचदेवा) की जगह लेता है और माया नगरी पर राज करता है. चूंकि दाऊद इब्राहिम के डॉन बनने की कहानी बेहद दिलचस्प रही है, इसलिए 'बंबई मेरी जान' के कुछ सीन्स और घटनाएं आपके उत्साह को बढ़ाकर रखती हैं. 

कलाकारों की एक्टिंग
'बंबई मेरी जान' में लगभग सभी कलाकारों ने अपने हिस्सा का बेहतर काम किया है. दारा के किरदार में अविनाश तिवारी ने अच्छी एक्टिंग की है. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी- द बिहार चैप्टर' के बाद 'बंबई मेरी जान' में एक बार फिर क्रिमिनल के रोल में वह छा गए हैं. सौरभ सचदेवा भी अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने गाते है. 'बंबई मेरी जान' में वह हाजी का रोल काफी अच्छे से करते नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज में केके मेनन की एक्टिंग आपका दिल जीत लेती है. सीरीज में वह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर और एक जिम्मेदार बाप, दोनों ही रोल में शानदार एक्टिंग कर रहे हैं. इनके अलावा आदित्य रावल, निवेदिता भट्टाचार्य, सौरभ सचदेवा और कृतिका कामरा ने अपने हिस्से का अच्छा काम किया है. 

वेब सीरीज का निर्देशन और डायलॉग
एक क्राइम ड्रामा को दिखाने के लिए शुजात सौदागर ने अच्छी कोशिश की है. हालांकि कहीं-कहीं उनका निर्देशन भटका हुआ लगता है, लेकिन क्राइम जर्नलिस्ट और लेखक एस हुसैन जैदी द्वारा लिखी 'बंबई मेरी जान' की कहानी मजबूत होने के कारण वह इसे अच्छे से संभाल भी लेते हैं. डायलॉग के मामले में 'बंबई मेरी जान' एक साधारण वेब सीरीज लगती है. सीरीज के अंदर भरपूर गाली-गलौच है, लेकिन कई जगहों पर आपको यह गालियां बेवजह और काफी फूगड़ड लगने लगती हैं. 10 एपिसोड्स की 'बंबई मेरी जान' दाऊद इब्राहिम के माफिया बनने पर आधारित है. 

फिल्म: बंबई मेरी जान
रेटिंग: 3 स्टार
डायरेक्टर: शुजात सौदागर
लेखक: एस हुसैन जैदी
कलाकार: केके मेनन, अविनाश तिवारी, आदित्य रावल, निवेदिता भट्टाचार्य, सौरभ सचदेवा, अमायरा दस्तूर और कृतिका कामरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं