विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

OTT Release April: रोमांस, एक्शन और ड्रामा का तड़का लेकर आ रही हैं ये वेब सीरीज, होगा जबरदस्त मनोरंजन

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जी5 पर तरह-तरह की वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें कई तरह के मसाले देखने को मिलेंगे. 

OTT Release April: रोमांस, एक्शन और ड्रामा का तड़का लेकर आ रही हैं ये वेब सीरीज, होगा जबरदस्त मनोरंजन
अप्रैल में रिलीज हो रही वेब सीरीज
नई दिल्ली:

अप्रैल का महीना मनोरंजन से भरा रहने वाला है, फिल्मों के साथ कुछ बेहद जबरदस्त वेब सीरीज इस महीने देखने को मिलने वाले हैं जो खूब आपको एंटरटेन करेंगे. इस अप्रैल ओटीटी प्लेटफार्म पर एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जी5 पर तरह-तरह की वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें कई तरह के मसाले देखने को मिलेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.

1. माई, नेटफ्लिक्स
साक्षी तंवर को इस नेटफ्लिक्स सीरीज में देखा जा सकता है. इसमें वह ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्हें पहले नहीं देखा गया है. 'माई' 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. साक्षी के साथ 'माई' में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा नजर आएंगे. 

2. क्वीन ऑफ साउथ सीजन 5, नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर 8 अप्रैल को माफिया को लेकर बनाई गई शानदार वेब सीरीज क्वीन ऑफ साउथ का पांचवां सीजन रिलीज होगा. इस तरह एक औरत के माफिया की दुनिया की क्वीन बनने की कहानी है यह वेब सीरीज.

3. गुल्लक सीजन 3, सोनी लिव
जमील खान, वैभव राज गुप्ता और गीतांजली कुलकर्णी स्टारर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 3 एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज होगी. ये सीरीज 7 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इसके पहले इस सीरीज के दोनों सीजन्स को खूब पसंद किया गया था.

4. अभय सीजन 3, जी5
कुणाल खेमू और आशा नेगी की एक्शन थ्रिलर सीरीज अभय सीजन 3 भी अप्रैल महीने में ही रिलीज होने वाली है. 8 अप्रैल से इसे जी 5 पर देखा जा सकेगा. इसके पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
April OTT Release, Web Series In April, अप्रैल टॉप 5 वेब सीरीज, ZEE5, Netflix, Sony LIV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com