विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' हमें सिखाती है यह 7 सबक, सीखे तो बदल जाएगी जिंदगी

अमेजन प्राइम वीडियो को वेब सीरीज पंचायत गांव, एक बड़े ख्वाब देने वाले शख्स और गांव के प्रधान पति और उनकी गुस्ताखियों की कहानी है. पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन यह सीरीज हमें कुछ सबक भी सिखाती है.

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' हमें सिखाती है यह 7 सबक, सीखे तो बदल जाएगी जिंदगी
पंचायत वेब सीरीज सिखाती है यह सात सबक
नई दिल्ली:

ओटीटी के आने से कंटेंट का एक जादुई संसार खुल चुका है. जहां सबके लिए सब कुछ मौजूद है. लेकिन फिर भी इस कंटेंट की दुनिया में मासूम और देहाती जीवन की कहानियों की गहरी कमी है. लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो को वेब सीरीज पंचायत ने इस कमी को किसी हद तक पूरा किया है. एक गांव, एक बड़े ख्वाब देने वाला शख्स और गांव के प्रधान पति और उनकी गुस्ताखियां. पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है जिसमें पंचायत सीरीज के सात सबकों के बारे में बताया गया है. यह सबक वाकई जिंदगी से जुड़े हैं और मनोरंजन के माध्यम से काफी सशक्त भी हो जाते हैं. इस तरह प्राइम वीडियो की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है. 

1. पंचायत का पहला सबक
आप हर किसी को संतुष्ट नहीं कर सकते हैं. 

2. पंचायत का दूसरा सबक
सीखने की कोई उम्र नहीं होती है.

3. पंचायत का तीसरा सबक
कड़ी चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहें.

4. पंचायत का चौथा सबक
जब आप सफर कर रहे हों तो उन जगहों पर जरूर जाएं जिनके बारे में स्थानीय लोग सुझाव दें.

5. पंचायत का पांचवां सबक
कभी-कभार गुस्सा होने और चिल्लाने में कोई हर्ज नहीं है.

6. पंचायत का छठा सबक
बुजुर्गों की अगर आप इज्जत नहीं करते हैं तो इसके अपने नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.

7. पंचायत का सातवां सबक
ठोकर लगती है तो दर्द होता है, तभी मनुष्य सीख पाता है.

ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: