फीमेल फॉरवर्ड स्टोरीज को बढ़ावा देते हुए प्राइम वीडियो ने आज अपनी महत्वाकांक्षी सीरीज, हश हश की लॉन्च डेट की घोषणा की है. इस सीरीज की पूरी कॉस्ट और क्रू को फीमेल्स ने लीड किया हैं. विक्रम मल्होत्रा की अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज से जूही चावला और आयशा जुल्का अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. वहीं इसमें सोहा अली खान पटौदी, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. हश हश उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी पिक्चर परफेक्ट लाइफ तब खत्म होनी शुरू हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत के रहस्यों को सामने लाती है और हर उस चीज के लिए खतरा पैदा करती है जो उन्हें बहुत प्यारी है.
झूठ, छल और फाइटिंग पेट्रीआर्की को एक्सप्लोर करती ये कहानी उस तूफान की खोज करती है जो इन महिलाओं की खूबसूरत और शांत दिखावटी दुनिया के पीछे छुपी होती है. 'हश हश' को अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और क्रिटिकली अकलेम्ड डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने को-क्रिएट किया है. बता दें कि तनुजा चंद्रा करीब करीब सिंगल, संघर्ष, दुश्मन जैसी फिल्में दे चुकी हैं. इस सीरीज को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से स्ट्रीम किया जा सकता हैं.
wanted to make some noise coz it's announcement day, but we'd rather keep it hushhh 🤫#HushHushOnPrime, Sep 22@Abundantia_Ent @iam_juhi @sakpataudi @ShahanaGoswami @karishmak_tanna @Kritika_Kamra @AyeshaJhulka @vikramix #TanujaChandra @ashpandey #KopalNaithani pic.twitter.com/MfUWaEKQsB
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 7, 2022
'हश हश' को और भी अनोखा बनाता है इसमें मुख्य रूप से महिलाओं का शामिल होना. जी हां इसमें प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, को-प्रोड्यूसर से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन और यहां तक की सिक्योरिटी फंक्शन तक में हर डिपार्टमेंट में फीमेल्स ही नजर आएंगी. अकल्मेड राइटर जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सिताबो, पीकू, सरदार उधम सिंह) ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं. वहीं कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड का निर्देशन किया है और तनुजा चंद्रा के नाम निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर दोनों का क्रेडिट जाता हैं. इसके अलावा शिखा शर्मा (जलसा, शकुंतला देवी, शेरनी) ने भी सीरीज के साथ बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम किया है.
प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, ‘महिलाएं आबादी की 50 फीसदी हैं, फिर भी उनके द्वारा बताई गई कहानियां और उनका दृष्टिकोण बहुत कम हैं. प्राइम वीडियो में, हम डाइवर्स, ऑथेंटिक और रिलेटेबल फीमेल स्टोरीज को एक वैश्विक मंच देने के लिए कमिटेड हैं, और हश हश के साथ, हम महिला-फ़ॉरवर्ड कहानियों के प्रति अपनी कमिटमेंट को एक कदम आगे ले जा रहे हैं. हश हश एक भावनात्मक और दिलचस्प कहानी है जिसमें हर तरह की महिलाएं हैं स्क्रीन्स पर दिखाई देंगी.' सात-एपिसोड की इस थ्रिलर सीरीज में जूही चावला और आयशा जुल्का हैं, जो अपने स्ट्रीमिंग डेब्यू को मार्क करती हैं और सोहा अली खान पटौदी, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं