राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. यूपी के बुलंदशहर हिंसा पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम योगी ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. इसे राजनीतिक रंग देना मेरे हिसाब से उचित नहीं है, जो कि कांग्रेस ऐसा कर रही है. एसआईटी की रिपोर्ट में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.'