CM Yogi Magh Mela Visit: प्रयागराज की पावन धरती पर सीएम योगी, संगम पर स्नान और पूजा अर्चना | UP News

  • 8:23
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2026

CM Yogi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने माघ मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। करीब सात घंटे के प्रवास की शुरुआत उन्होंने संगम नोज पहुंचकर स्नान और पूजा-अर्चना से की। सीएम योगी धार्मिक, प्रशासनिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले। उनका यह दौरा माघ मेला को मिनी कुंभ की तर्ज पर सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ से रवाना होकर सुबह 10:20 बजे परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से संगम नोज पहुंचकर स्नान-पूजन किया। 

संबंधित वीडियो