हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं । एक तरफ कोडन कफ सिरप कांड पर सियासी जंग है तो वहीं दूसरी तरफ उप के बावन ब्राह्मण विधायक एक साथ जुटे हैं । ये दो तस्वीरें आपको हम दिखा रहे हैं किस तरह से आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी । है इसके बारे में भी विस्तार से आपको हम बताएँगे लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आपको बता दें लखनऊ में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर सूत्रों से बड़ी खबर है । गरीब ब्राह्मण समाज को आर्थिक रूप से मदद को लेकर चर्चा हुई । इसमें ब्यूरोक्रेट, रिटायर्ड जज वकील डॉक्टर और ब्राह्मण समाज के प्रभावशाली लोगों को जोड़ा जाएगा । राजनीतिक हिस्सेदारी । पर चर्चा हुई है संख्या के आधार पर हिस्सेदारी की मांग होगी ब्राह्मणों का एक बड़ा चेहरा बने इसको लेकर भी बात हुई उप में ब्राह्मणों की हत्या मौत और उसके साथ हो रही नाइंसाफी के लिए परिवार के साथ खड़े हुए लखनऊ, भदोही, गोंडा और बहराइच के प्रयागपुर की घटना का भी इस बैठक में जिक्र हुआ अगली बैठक जनवरी में प्रस्तावित है । तो बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की ये बैठक । CM Yogi #up #bjp #brahmin #cmyogi #elections2027 #politics #meeting #strategy #shorts #news #ndtv