PM Modi Somnath Visit: आस्था, साहस और पुनर्निर्माण का अद्भुत उत्सव है ये...सोमनाथ': पीएम मोदी

  • 41:36
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमनाथ में ‘स्वाभिमान पर्व' में उन्होंने हिस्सा लिया. शौर्य यात्रा में और मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है. हमारे पूर्वजों के पराक्रम का है, हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का है. आक्रांता आते रहे लेकिन हर युग में सोमनाथ पुन: स्थापित होता रहा, इतनी सदियों का संघर्ष, इतना महान धैर्य, सृजन और पुनर्निमाण का यह जीवट, दुनिया के इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है. 

संबंधित वीडियो