मामला लखनऊ के मेडिकल कॉलेज का है और यहाँ पर मेडिकल यूनिवर्सिटी में धर्मांतरण का ये ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया । ये मामला इतना बड़ा हो गया है की खुद उप के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं । योगी ने इस मामले । कारवाई का आदेश भी यहाँ पर दे दिया है तो लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा यहाँ पर हुआ है वीडियो वायरल करने की धमकी देता था आरोपी आरोपी रमीज ने पीड़िता का गर्भपात तक करवाया था ये भी खबरें यहाँ पर सामने आ रही है तो यहाँ पर धर्म परिवर्तन का आरोप रेप का आरोप है । और डॉक्टर रमेश मलिक जो है उस पर फिर भी दर्ज हुई है और दुष्कर्म के बाद पीड़िता जो है वो गर्भवती हो गई थी जिसके बाद उसका गर्भपात करवाया गया ये बड़ी खबर भी यहाँ पर सामने आयी है तो धर्मांतरण के आरोप तो यहाँ पर लग ही रहता अभी एक और बड़ा आरोप भी यहाँ पर लग रहा है जिसमें रेप और गर्भपात का मामला है । | UP News #kgmu #conversioncase #cmyogi #upnews #doctor #controversy #shorts #news #ndtv