उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिकल यूनिवर्सिटी में धर्मांतरण का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है । ये मामला इतना बड़ा हो चूका है की खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं । योगी ने इस मामले में सख्त कारवाई का आदेश भी दिया है । इस बीच पीड़ित डॉक्टर को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है । आपको वो ब्रेकिंग न्यूज भी दिखाते है । उप के लखनऊ से बड़ी खबर है । पीड़ित डॉक्टर की सुरक्षा पर बड़ा कदम केजीएमयू प्रशासन ने उठाया है ये कदम पीड़िता को महिला हॉस्टल में कमरा अलॉट किया गया है । चौबीस घंटे महिला सुरक्षा कर्मी की वहाँ तैनाती होगी पीड़िता की सुरक्षा । सर्वोच्च प्राथमिकता है ये कह रहा है केजीएमयू तो इस पूरे मामले पर खुद मुख्यमंत्री नजर रखे हुए है और इस महिला डॉक्टर के कमरे के आगे सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए है और पीड़िता की जो सुरक्षा है वो इस वक्त प्राथमिकता है ये केजीएमयू का कहना है । और रणवीर इस वक्त हमारे साथ लखनऊ से जुड़ रहे हैं चलते हैं सीधे रणवीर सिंह के पास रणवीर केजीएमू का ये पूरा मामला जिस पर आह पूरी तरह से नजर रखे हुए है खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आह जो आरोपी है उसके बारे में इस वक्त क्या खबर? देखिए जो आरोपी है उनके खिलाफ फिर भी हुई है और आरोपी के खिलाफ जाँच भी चल रही है और इस बीच में उसको सस्पेंड कर दिया गया है डॉक्टर रमीज को और दूसरी तरफ जो पीड़िता है जिसने शिकायत की थी और उसकी शिकायत के आधार पे ये सारी कारवाई हुई है उसके खिलाफ कोई आह कुछ कुछ हो ना उसको इसको देखते हुए सुरक्षा के जो इंतजाम है वो किए गए हैं । आह हॉस्टल में एक सेपरेट कमरा दिया गया है सिक्योरिटी गार्ड साथ रहेंगे और इस बीच में उनको काम करने में कोई दिक्कत पीड़िता को ना हो ये आह कोशिश हो रही है सिक्योर करने की और साथ ही जो उनका नाम है वो ना उछले इसके लिए भी एक सीक्रेसी में मेंटेन की जा रही है तो पीड़िता का नाम उजागर ना हो इसकी कोशिश है क्योंकि क्योंकि आह । जो पीड़िता है वो भी उसी अस्पताल में है केजम में है तो वो भी कोशिश हो रही है और सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं और डॉक्टर जो है जिस डॉक्टर रमीज जिसके खिलाफ ये आरोप लगा है उसके खिलाफ भी फिलहाल जाँच हो रही है तो सस्पेंड करके जाँच शुरू हो चुकी है विशाखा कमिटी में मामला है विशाखा कमिटी के लोग वो सारे डिजिटल डॉक्यूमेंट्स और बाकी वहाँ पे जो उनके जानने वाले थे उन लोगों से । बातचीत करके एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और रिपोर्ट के आधार पे जो आगे की कारवाई है वो सारी कारवाई की जाएगी । आप हमारे साथ बने रहिए रणवीर तो विक्टिम की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर रमीज के खिलाफ शहर के चौक थाने में यौन शोषण और धर्मांतरण का मामला तय हुआ है । फिर दर्ज हो चुकी है और उस पर गंभीर आरोप लगे हैं । सबसे पहले ये रिपोर्ट देखिए । यौन शोषण । धर्म परिवर्तन की कोशिश । तस्वीरें वायरल करने की धमकी । केजीएमयू के डॉक्टर का खतरनाक खेल । लखनऊ में शादी के नाम पर यौन शोषण करने और फिर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले केजीएमू के रेजिडेंट डॉक्टर पर एक्शन तेज हो गया है । केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर की तहरीर पर चौक थाने में आरोपी डॉक्टर रमेश मलिक पर फिर दर्ज हुई है जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं । फिर के मुताबिक डॉक्टर रमीज मलिक ने खुद को अविवाहित बताया केजीएमयू की महिला डॉक्टर को शादी का झांसा दिया । महिला का यौन शोषण किया । महिला डॉक्टर ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी डॉक्टर ने धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से दुरी बनाने की कोशिश की तो रमीज मलिक महिला डॉक्टर के निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा । हालात यहाँ तक आ गए की पीड़ित ने नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की केजीएमू प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर रमेश मलिक को सस्पेंड कर दिया है । वो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उस छात्रा के मानसिक स्थिति को रखते हुए देहान में विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी कर दिया है की उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । यही नहीं वो निलंबन के दौरान । हमारे कैंपस में नहीं आएँगे विभाग में नहीं जाएँगे केवल जब जाँच की प्रक्रिया होगी उसको भी विभाग से अलग दूसरी जगह पे किया जाएगा जिससे उस छात्रा को कार्य करने में कोई मानसिक तनाव ना हो । दूसरा पुलिस ने बहुत गंभीर धाराओं के तहत इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसने भी अपनी जाँच शुरू कर दी है । योगी सरकार इस पूरे मामले में बेहद सख्त है । सीएम योगी ने पीडिता से बात की और उसे इंसाफ का भरोसा दिलाया है । फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है । लखनऊ से अजय दुबे के साथ ब्यूरो रिपोर्ट एनडीटीवी इंडिया ।