प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 10 जनवरी की रात पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे और ओंकार मंत्र के जाप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो भी देखा. आज यानी 11 जनवरी को प्रधानमंत्री ने शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया. यह यात्रा उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गयी जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. यात्रा के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की. अब कुछ ही देर में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे.