गजब! 'तोंद' से दहाड़ा रहा शेर, सोमनाथ से आया गजब वीडियो देखिए | Read

  • 0:29
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

 

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘शौर्य यात्रा’ में गुजरात में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देना है.

‘शौर्य यात्रा’ साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सोमनाथ मंदिर की गरिमा को बनाए रखा. यह आयोजन न केवल इतिहास की याद दिलाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का भी प्रयास है.

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान होने वाले इस प्रतीकात्मक जुलूस में पारंपरिक कला, संगीत और नृत्य की झलक देखने को मिली. कलाकारों का कहना है कि वे इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं और अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक शक्ति को प्रदर्शित करना चाहते हैं.