मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में महिलाओं को बुर्का पहनकर डिलीवरी वार्ड में जाने से रोके जाने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठना शुरू हो गया है. कई महिलाएं जहां अस्पताल के इस निर्णय को मुस्लिम धर्म के खिलाफ मानती हैं तो वहीँ अब अस्पताल अपने निर्णय पर पुनः विचार करने की बात कर रहा है. अगर किसी मुस्लिम महिला को मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल के डिलीवरी रूम में जाना है तो वो बुर्का पहनकर नहीं जा सकती क्योंकि अस्पताल प्रशासन को यह डर है कि बुर्का पहनकर कोई बच्चा चुरा सकता है. महिलाओं को बुर्का पहनकर अंदर जाने से रोकने वाले वीडियो के सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रशासन के इस निर्णय का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.