बुर्के पर पाबंदी (Burqa Ban) के यूपी के एक मंत्री के बयान पर सपा भड़क गई है. सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि यह बेहद घटिया बयान है. सिर्फ इसलिए इसका विरोध हो रहा है कि मुस्लिमों में ऐसी प्रथा है. लेकिन मुस्लिम महिलाओं के लिए बुर्का पहनना कोई अनिवार्य पहले ही नहीं है. कुछ लोग ऐसा करते हैं औऱ कुछ ऐसा नहीं करते हैं. इसी तरह हिन्दू समाज में तमाम महिलाएं घूंघट करती है. ये सदियों से चली आ रही परंपरा है. इस पर राजनीति करना सही नहीं है.य़ूपी के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बुर्के पर पाबंदी का ये बयान दिया है.