Patna Protest: पटना के इंद्रपुरी इलाके में 2 मासूम बच्चों की मौत के मामले ने आज हिंसक रूप ले लिया. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई ना होने से नाराज़ लोगों ने अटल पथ पर जमकर बवाल काटा. लोगों ने वहां से गुजर रहे एक VVIP काफिले पर हमला कर दिया और पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद लोगों ने वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया. इसमें कुछ पुलिसवाले घायल भी हुए हैं.