यूपी सरकार के मंत्री के बुर्के पर पाबंदी (Burqa Ban) के बयान को लेकर बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish ali) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दानिश अली ने कहा कि योगी सरकार (Yogi adityanath Government) यूपी में सियासी जमीन खो चुकी है. रोजगार सड़कों पर है, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर हैं. किसानों का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. लिहाजा बीजेपी नेता बार-बार भड़काऊ बयान देकर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना चाहते हैं, लेकिन इस बार यह सफल नहीं होगा. आम जनता ये समझ चुकी है.