Scorpio, Gold, Bullet...फिर भी नहीं भरी दहेज के दानवों की भूख...Nikki Dowry Murder Case के नए खुलासे

  • 4:44
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2025

ग्रेटर नोएडा से निक्की हत्याकांड का दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। मर्सिडीज कार, 60 लाख रुपये कैश की नई डिमांड...जबकि स्कॉर्पियो, सोना, बुलेट मोटरसाइकिल… सब कुछ पहले ही देने के बाद भी ससुरालवालों की हवस खत्म नहीं हुई। 26 साल की निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुरालवालों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। निक्की की बहन कंचन का वीडियो और बयान ने इस वारदात की परतें खोल दी हैं। अब सवाल उठता है – आखिर कब तक बेटियां दहेज की आग में जलती रहेंगी?

संबंधित वीडियो