उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से चार टेक्निकल कॉलेज संबंधित हैं. टोटल 35000 छात्रों को यहां पर रोककर उनका फ्यूचर ब्राइट से डार्क किया जाता है. इस यूनिवर्सिटी को कम से कम एक परमानेंट कर्मचारी की ज़रूरत है, कुछ भी ऐसा जो परमानेंट हो क्योंकि यहां चार क्लर्क को छोड़ कोई भी परमानेंट स्टाफ नहीं है. अधिकारी और प्रोफेसर भी नहीं. भारत में यूनिवर्सिटी का नाम लाफ्टर चैलेंज केंद्र रख देना चाहिए.