SSC Student Protest Update: देश के लाखों युवा हर साल क़ॉम्पिटीटव एग्जाम्स की तैयारी करते हैं...और अपनी इस पेशी में हम देश के इन्हीं लाखों करोडों युवाओं की ही बात करेंगे...हुआ ये कि कई बच्चे SSC यानी स्टाफ सेलेक्शन का एग्जाम देने पहुंचे थे...मगर एग्जाम सेंटर में नियमितताओं की शिकायत की गई...किसी ने सुना नहीं तो प्रदर्शन किया...फिर भी कुछ नहीं हुआ..बाद में दिल्ली चलो की कॉल दी गई...एग्जाम की तैयारी कराने वाले टीचर्स साथ आए...एग्जाम कंडक्ट कराने वाली संस्था ने फिर भी कुछ नहीं कहा..इसीलिए हमने तय किया कि युवाओं की आवाज को मंच मिलना चाहिए..उनकी मुश्किलों के बारे में सिस्टम को जरूर देखना चाहिए..ताकि समाधान की तरफ कदम बढ़ सके...