लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में घिरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister Ajay Mishra) ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात की. अजय मिश्रा इससे नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में अपने कार्यालय भी गए. विपक्षी लगातार अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है. माना जा रहा है कि अजय मिश्रा ने मुलाकात में अपना पक्ष रखा. अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी (lakhimpur Kheri) में किसानों को कुचलने के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया, वो मंत्री के बेटे की बताई जा रही है.