UP News: उत्तर प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार मचा है। लखीमपुर खीरी में यूरिया के लिए लाइनों में लगे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। एक तरफ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 'खाद की कोई कमी नहीं' का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ किसानों का गुस्सा और पुलिस का एक्शन सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे 'किसान विरोधी' करार दिया है।