Rahul Gandhi On Election Commission: बिहार चुनाव 2025 के पहले दौर के मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला! उन्होंने हरियाणा 2024 चुनाव में वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी का 'हाइड्रोजन बम' दागा। राहुल ने दावा किया कि एक वोटर का नाम कई जगह दोहराया गया, एक ही पते पर 500 तक वोटर मिले, और लाखों नाम काट दिए गए। कुल 25 लाख वोटों में हेरफेर का शक! सबूत के तौर पर ब्राजील मॉडल की तस्वीरें और हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का पुराना वीडियो दिखाया।