BJP Hits Back On Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने का दावा करते हुए हरियाणा में वोट चोरी और फेक वोटिंग के आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में 25 लाख फेक वोट डले. उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस महिला ने 22 बार वोट किया. इन आरोपों पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है. #rahulgandhi #votechori #hydrogenbomb #kirenrijiju #bjpresponse #electioncommission #shorts